मरीजों को मिल रहा उपचार, एम्स मुंशीगंज ने शुरू की ऑनलाइन ओपीडी

एम्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज मे आज से आनलाईन ओपीडी शुरू हो गयी है,ओपीडी कोरोना वायरस के चलते देश मे लाकडाउन होते ही बंद कर दी गई थी ।

Update: 2020-04-17 10:25 GMT

रायबरेली- कोरोना वायरस लॉक डाउन को लेकर एम्स प्रशासन ने खोली ओ,पी,डी में मरीजों को फोन, वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मरीजों को उपचार मिल रहा है। एम्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज मे आज से आनलाईन ओपीडी शुरू हो गयी है,ओपीडी कोरोना वायरस के चलते देश मे लाकडाउन होते ही बंद कर दी गई थी ।

मरीजो की सुविधा को देखते हुए एम्स के उच्च अधिकारियो ने आन लाईन ओपीडी चालू करने का निर्णय लिया है । जिससे मरीजो का सुचारू रूप से इलाज चलता रहे। प्रोफ़ेसर डॉक्टर शिवेश आर्या ने बताया कि वीडियो कॉलिंग व्हाट्सएप के जरिए से हम मरीजों को देखते है। नौ मरीज अब तक देख चुके हैं, विभागों मे मोबाइल, व्हाट्सएप, विडियो काॅल ,ईमेल, पर मरीजो से,बात कर इलाज करा सकेंगे ।

डॉ गौरव उपाध्याय द्वारा बताया गया कि प्रो. अरविंद राजवंशी व प्रो. अशोक कुमार चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में आन लाइन ओपीडी चालू की जा रही है। अग्रिम निर्देश आने तक मोबाइल काल, व्हाट्सएप, वीडियो कॉल, ईमेल पर रोगी डाक्टर से सम्पर्क कर इलाज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 11 से एक के,बीच इन नम्बरो व मेल आईडी पर सम्पर्क करें।

जनरल मेडिसिन 9451207950, gen.medicine.aiimsrbl@gmail.com

बाल चिकित्सा 9451221429, pediatric. aiimsrbl@gmail.com

आर्थो 9532993908, ortho.aiimsrbl@gmail.com

नेत्र रोग 9532994808 , aiimsrblophthal@gmail.com

नाक,कान, गला 9532993 808 , ent.aiimsrbl@gmail.com

महिला रोग 9532995408 , obgaiimsrbl@gmail.com

जनरल सर्जरी व डेंटल विभाग का समय 9 से 11 होगा।

जनरल सर्जरी 9532993 808 , generalsurgery.aiimsrbl@gmail.com

डेंटल 9532997 408 , dental.aiimsrbl@gmail.com

Tags:    

Similar News