ट्रेन का टिकट ना होने पर कुत्ते पर लगा जुर्माना, किया GRP के हवाले
आप को कही दूर जाना हो मगर अपने पालतू कुत्ते को अकेले ना छोड़ने की इच्छा से आप उसको भी अपने साथ लेकर सफर करो, और उसी दौरान ट्रेन में टीटी आपके कुत्ते पर जुर्माना ठोक दे तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद जा रहे युवक के साथ जो अपने बॉस का कुत्ता ट्रैन
आगरा: आप को कही दूर जाना हो मगर अपने पालतू कुत्ते को अकेले ना छोड़ने की इच्छा से आप उसको भी अपने साथ लेकर सफर करो, और उसी दौरान ट्रेन में टीटी आपके कुत्ते पर जुर्माना ठोक दे तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद जा रहे युवक के साथ जो अपने बॉस का कुत्ता ट्रैन में अपने साथ ले जा रहा था।
ये है पूरा मामला:
- ट्रेनों में बे-टिकट यात्रा करने और जरुरत से अधिक सामान होने पर तो रेलवे पुलिस के साथ साथ रेलवे टीटी भी यात्री पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूलता है। लेकिन रेलवे के टीटी ने ट्रेन की जर्नल बोगी में सफ़र कर रहे एक कुत्ते पर जुर्माना लगाकर सभी को चौंका दिया है।
- मामला दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन का है। इस ट्रेन की जर्नल बोगी में एक युवक सफ़र कर रहा था।
- कैन्ट स्टेशन पर ट्रेन के पहुँचने पर टीटी ने युवक को कुत्ते के साथ देखकर टिकट के बारे में पूछा।
- युवक ने अपने सफ़र की टिकट तो दिखा दी लेकिन कुत्ते की टिकट न होने पर उस पर बेटिकट यात्रा के जुर्म में चालान कटा और उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया।
बताया जाता है कि हैदराबाद में तैनात एक अधिकारी ने इस कुत्ते को दिल्ली से खरीदा था और युवक उसे लेकर हैदराबाद अधिकारी के पास जा रहा था। इसी बीच ये सब हो गया।
जीआरपी कैन्ट ने हैदराबाद जाने वाली एपी एक्सप्रेस के पार्सल बुक में कुत्ते की बुकिंग कराकर पार्सल के माध्यम से उसे हैदराबाद भेजा।