सिद्धार्थनगर में पीपुल्स एलाइंस ने शुरू किया 'किसान अधिकार अभियान'

डुमरियागंज तहसील के देवरिया गाँव के किसान राम सुंदर 52 ने बताया कि क्रय केंद्रों पर उपज नहीं लिया जा रहा है। जिसकी वजह से आढ़तियों के हाथों 1200 रुपये क्विंटल धान बेचना पड़ा।;

Update:2020-11-03 19:00 IST
सिद्धार्थनगर में पीपुल्स एलाइंस ने शुरू किया 'किसान अधिकार अभियान' (Photo by social media)

सिद्धार्थनगर: पीपुल्स एलाइंस ने सिद्धार्थनगर के किसानों के धान के उपज क्रय केंद्रों पर नहीं बिक पाने को लेकर 'किसान अधिकार अभियान' शुरू कर दिया है। जनपद में 92 क्रय केंद्र बनाए गए है जोकि सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। किसान क्रय केंद्रों पर उपज नहीं बेच पा रहा है, क्रय केंद्रों पर किसानों को उपज में नमीं और कई कारण बताकर लौटा दिया जा रहा है। जिसकी वजह से किसान अपना उपज बिचौलियों को औने पौने दाम पर बेच दे रहा है। कई जगह किसानों ने 900 रुपये क्विंटल धान बेचा है जोकि सरकारी दाम का आधा भी नहीं है। किसानों ने बताया कि खेती में खाटा खाकर उपज मजबूरी में बेच रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर बवाल, बीजेपी सांसद की धमकी- फूंक देंगे थियेटर

डुमरियागंज तहसील के देवरिया गाँव के किसान राम सुंदर 52 ने बताया

डुमरियागंज तहसील के देवरिया गाँव के किसान राम सुंदर 52 ने बताया कि क्रय केंद्रों पर उपज नहीं लिया जा रहा है। जिसकी वजह से आढ़तियों के हाथों 1200 रुपये क्विंटल धान बेचना पड़ा। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर कॉमिशन चलता, बिचौलियों की ही केंद्रों पर चलती है। किसान डायरेक्ट क्रय केंद्रों पर अपना उपज बेच नहीं पा रहा है। इस बार धान की पैदावारी भी कम रही, एक बीघा खेत में 5 क्विंटल तक ही धान हुआ है और एक बीघे में पांच हजार से ज्यादा लागत लग जाती है।

Siddharthnagar-matter (Photo by social media)

किसान पूरे तरह से घाटे में है। किसान असगर अली,70 कहते है कि क्षेत्र का कोई भी किसान क्रय केंद्रों पर उपज नहीं बेच पाता है। बिचौलिया और जिसका क्रयकेन्द्रों पर पकड़ होता है, वही अपना उपज बेच पाता है। कुर्तिडीहा के युवा किसान आसिफ 23 कहते है कि मजबूरी में 1200 रुपये क्विंटल धान बेचा हूं। अभी और धान बेचने है अगर सरकारी रेट में बिक जाता है तो खेती का लागत भी मिल जाएगा। ऐसे में 1200 रुपये में खाटा खाकर उपज को बेचा गया है।

पीपुल्स एलाइंस के शाहरुख अहमद ने कहा

पीपुल्स एलाइंस के शाहरुख अहमद ने कहा कि किसानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। क्रय केंद्र नाम मात्र के लिए है। क्रयकेन्द्रों पर किसान अपना उपज बेच नहीं पा रहा है। क्रय केंद्रों पर बिचौलियों का कब्जा है जो किसानों से औने पौने दाम में 900 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक धान का उपज लेकर क्रयकेन्द्रों पर सरकारी रेट 1888 रुपये में बेच रहा है। ऐसे में किसानों के खेती के लागत भी नहीं निकल पा रहा है। प्रसाशन को क्रयकेन्द्रों को सुचारू रूप से चलाए जाने और वंहा पर किसानों का उपज लिया जाए।

सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे फसल न बिकने को लेकर कानून बनाए। जिससे बिचौलियों, दलालों और घूसखोरों पर अंकुश लगाया जा सके। वही सरकार ने तीन काला कानून जो किसानो के लिए बनाया है वो किसानों के लिए बहुत भयावह है। सरकार को तीनो काला कानून किसानों के हित में वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान अधिकार अभियान किसानों की आवाज़ बनेगा और इस कालाबाज़ारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Siddharthnagar-matter (Photo by social media)

पीपुल्स एलाइंस के जिला संयोजक अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी ने कहा

वही पीपुल्स एलाइंस के जिला संयोजक अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी ने कहा कि जिला सिद्धार्थ नगर में 92 क्रयकेन्द्र है लेकिन यहाँ का किसान अपने गल्ले को औने पौने दाम में बेचने पर मजबूर है। किसान धान की फसल क्रय केंद्रों पर नहीं बेच पा रहा है। बिचौलिया किसान से 900 से 1200 क्विंटल धान को खरीद रहा है। उसके बाद बिचौलिया क्रय केंद्र पर जाकर किसानों का धान बेचकर लाभ उठाता है और किसान घाटे में रहता। सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

ये भी पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर बदमाश का आतंक: कभी फैलाई थी दहशत, आज जेल में लिखी किताब

पीपुल्स एलाइंस ने किसान अधिकार अभियान के तहत कई गाँव के किसानों से बात-चीत किया। जिसमें रामायण चौधरी, अब्दुल वहाब, अख्तर, राम सुंदर, फैजुल्लाह, राम निवास, मुख्तार अहमद, विनोद कुमार चौधरी, असगर अली, मीना देवी, हबीबा खातून, सुभावती, मो. हई मोहम्मद अली, समीउल्लाह, आसिफ, सिद्धू आदि लोग मौजूद रहे।

इंतज़ार हैदर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News