कहीं घोड़े पर सवार दुल्हे ने दिया वोट तो किसी ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को कंधे पर ले जाकर दिलवाया वोट

आज मतदान करने पहुंचे नए युवा मतदाताओं ने मतदान करने के बाद जहां सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपनी इस अदा को दिखाया। वहीं महाराजगंज से शादी

Update:2017-03-04 18:36 IST

गोरखपुर: आज मतदान करने पहुंचे नए युवा मतदाताओं ने मतदान करने के बाद जहां सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपनी इस अदा को दिखाया। वहीं महाराजगंज से शादी करके सीधे मतदान करने पहुंचे दूल्हे ने अपने शादी के जोड़े में ही मतदान किया। इस दौरान एक मतदाता ने घोड़े की सवारी का अंदाज दिखाते हुए मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।

जागरूक हुए मतदाता

-मतदान के प्रति बढ़ी जागरूकता के चलते कई युवाओं ने अपने मां-बाप और दादा को गोद में उठाकर मतदान कराया।

-इस बार नए युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया । युवाओं ने अपनी अपनी वोटिंग सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शयेर की ।

क्या कहता है दूल्हा ?

-छठे चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर पहुंचे दूल्हा सत्यपाल यादव ने कहा कि 'वोट देना हमारा अधिकार है। मैं विदाई के बाद सीधे मतदान केंद्र आ गया हूं।'

-सत्यपाल ने सातवें चरण के मतदान में ऐसे तमाम लोगों से बूथ पर पहुंचकर वोट देने की अपील की जो अपने मत के महत्व को नहीं समझते हैं। सत्यपाल ने कहा कि सभी को वोट देने जाना चाहिए और सही सरकार का निर्माण करना चाहिए जिस से लोकतंत्र मजबूत हो।

Similar News