Sonbhadra News: विभिन्न संगठनों के लोगों ने सड़क पर उतर किया पठान मूवी का विरोध, हाइवे पर लगाया जाम
Sonbhadra News: पठान मूवी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिले के दुद्धी में शुरू हुए नए मल्टीप्लेक्स हाल में जैसे ही पठान मूवी दिखाए जाने की जानकारी हुई।;
Sonbhadra News: पठान मूवी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जिले के दुद्धी में शुरू हुए नए मल्टीप्लेक्स हाल में जैसे ही पठान मूवी दिखाए जाने की जानकारी हुई। वैसे ही हिंदूवादी संगठनों के लोग सड़क पर उतर पडे़। सिनेमा घर के बाहर प्रदर्शन कर तो आवाज उठाई ही। लगभग आधे घंटे तक रीवा-रांची नेशनल हाइवे को भी जाम रखा। पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने के साथ ही, इसको लेकर आवश्यक पहल का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।
बताते चलें कि दुद्धी कस्बे में लगभग 20 साल बाद नए मल्टीप्लेक्स हाल की शुरुआत हुई है। इसमें एक सिनेमा घर की भी स्थापना की गई है। रविवार को यहां पठान मूवी दिखाई जा रही थी। जैसे ही इस बात की जानकारी विहिप और बजरंग दल के लोगों को हुई, वैसे ही, वह सिनेमा हाल पर धमक पड़े। पठान मूवी के विरोध में प्रदर्शन करने के साथ ही जहां जमकर नारेबाजी की। वहीं पठान मूवी का संचालन बंद करने की भी आवाज उठाई। प्रदश्रन के बाद सिनेमा घर के बाहर ससे गुजरे नेशनल हाइवे 39 रीवा-रांची मार्ग पर भी जाम लगा दिया। इसके चलते करीब आधे घंटे तक यूपी-झारखंड के बीच का आवागमन प्रभावित रहा।
चौकी इंचार्ज ने विरोध प्रदर्शन स्थगित कराया
दुद्धी कस्बे के चौकी इंचार्ज सजंय सिंह ने किसी तरह समझा-बुझा कर विरोध प्रदर्शन स्थगित कराया, तब जाकर नेशनल हाइवे पर आवागमन बहाल रहा। प्रदर्शन की अगुवाई जहां जिला सह संयोजक बजरंग दल के आलोक जायसवाल ने की। वहीं भाजपा, विहिप और बजरंग दल से जुड़े सोनू जायसवाल, पीयूष अग्रहरि, विकास जौहरी, संदीप कुमार, मनीष जायसवाल, दिलीप पांडेय, मीरा गोंड़, मनोज सिंह बबलू, सुमित सोनी, दीपक शाह, पीयूष कसेरा, कौशलेंद्र प्रताप सहित अन्य ने भी इस मसले को लेकर आवाज उठाई।
जिले में रविवार को थानों में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चर्चा की गई। ओबरा में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। विभिन्न धर्म-संप्रदाय के लोगों से इसे शांतिपूर्ण मनाने और किसी तरह की अप्रिय स्थिति या संदिग्ध व्यक्तियों-गतिविधियों को लेकर सूचना देने की अपील की गई। कहा कि इस दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा करने, अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।