राजधानी लखनऊ में नहीं खुली शराब की दुकानें, मायूस लौटे मदिरा प्रेमी

लखनऊ में शराब की दुकान खुलने की उम्मीद में लोग सुबह ही पहुँच गए, लेकिन उन्हें कई घंटे के इंतज़ार के बाद मायूस लौटना पड़ा

Reporter :  Ashutosh Tripathi
Published By :  Ashiki
Update:2021-05-11 17:22 IST

दुकान खुलने की उम्मीद में बाहर खड़े शराब प्रेमी (Photo-Ashutosh Tripathi- Newstrack)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 मई तक आंशिक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है, जिसके कारण लखनऊ की सभी शराब की दुकानें भी बंद हैं।


सरकार ने यूपी में जिलों के डीएम पर ये फ़ैसला छोड़ा है कि वो अपने विवेकाधार पर शराब की दुकान खोलने के आदेश दे सकते हैं, जिसपर वाराणसी में ज़िलाधिकारी ने शराब की दुकान खोलने के आदेश दे दिए, जिसके बाद ये आदेश पूरे उत्तर प्रदेश में आग की तरह फैल गया।


शराब प्रेमी इस आस में कि लखनऊ में भी दुकानें खुल गयी है दुकानों पर सुबह ही पहुँच गए, लेकिन उन्हें कई घंटे के इंतज़ार के बाद मायूस लौटना पड़ा क्योंकि राजधानी लखनऊ में दुकानें नहीं खुली।


हालांकि दुकानों के बाहर सोशल डिस्टन्सिंग के चलते गोले बना दिए गए थे लेकिन लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश द्वारा दुकान को खोले जाने को लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया।



 


Tags:    

Similar News