कोरोना से बचने के लिए लोगों ने लिया हनुमान चालीसा का सहारा

पूरे विश्व को भयभीत कर हजारों लोगों का जान ले चुके कोरोना वायरस से हिंदुस्तान के लोग भी दहशत में हैं। आलम ये है कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोग अब भगवान की शरण में जा रहे हैं।

Update:2020-03-16 20:49 IST

वाराणसी: पूरे विश्व को भयभीत कर हजारों लोगों का जान ले चुके कोरोना वायरस से हिंदुस्तान के लोग भी दहशत में हैं। आलम ये है कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोग अब भगवान की शरण में जा रहे हैं। वाराणसी में तो कोरोना को दूर करने के लिए सात दिवसीय हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है।

हवन पूजन के साथ हनुमान चालीसा

कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पूजन-हवन कर हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा हो रहा है। सात दिवसीय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के तीसरे दिन सोमवार को छित्तुपुर बीएचयू स्थित तारा नगर कॉलोनी के वेद मंदिर में वैदिक अनुष्ठान हुआ।

वैदिक एजुकेशनल रिसर्च सोसायटी के तत्वावधान में 51 वैदिक ब्राह्मणों ने जगतशिष्य वेद मंदिर में सप्त दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ चल रहा है। जगताशिष्य ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य पंडित शिवपूजन शास्त्री के सानिध्य में 51 ब्राह्मणों द्वारा संकल्प लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। अनुष्ठान की पूणार्हुति 20 मार्च को होगी।

काशी के ब्राह्मणों का ये है दावा

जगतशिष्य पं. शिवपूजन शास्त्री ने बताया कि संकल्प के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश नहीं करता है और उस से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने लोगों के कल्याण के लिए विषपान कर लिया था, उसी तरह से उनके रुद्रावतार पवन पुत्र हनुमान पूरे विश्व की रक्षा के लिए कोरोना वायरस को नष्ट करने का काम करेंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में काशी के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News