शाहजहांपुरः अफसर अगर अच्छा है, समस्या को सुनता-समझता है तो उसे लोग चाहने लगते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को शाहजहांपुर में दिखा। यहां लोग डीएम विजय किरन आनंद के वाराणसी ट्रांसफर के खिलाफ सड़क पर उतर आए। जगह-जगह जाम लगाकर विरोध जताने लगे। सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इनमें से कई डीएम की गाड़ी के आगे लेट गए। विजय किरन ने हाथ जोड़े और काफी देर तक लोगों को मनाया, तब आंखों में आंसू लिए लोगोंं ने उन्हें जाने दिया।
इन वजहों से जनता करती थी पसंद
-विजय किरन 2008 बैच के आईएएस हैं।
-अपनी तैनाती के बाद ही अपने काम से आम लोगों के दिल में जगह बनाई।
-घोटालेबाजों पर रोक लगाई, खुले में शौच पर भी रोक के लिए नागरिकों की टीम बनाई थी।
-राशन की कालाबाजारी पर रोक से भी लोग विजय किरन से खुश थे।
-कई अफसरों पर कार्रवाई की, गेहूं खरीद केंद्रों पर छापे मारे और गांवों में चौपाल लगाकर शिकायतें सुनीं।
यह भी पढ़ें...दरियादिल DM को सलाम: अपना ब्लड देकर बचा ली गरीब मरीज की जान
तबादले पर क्या बोले विजय किरन?
-जहां भी रहूंगा, जनता के लिए ही काम करूंगा।
-प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत तबादला हुआ, जनता से ऐसे प्यार की उम्मीद नहीं थी।
-जनता से प्रार्थना है कि वह शांत हो और मुझे जाने दे।
घोटाला पकड़ने की वजह से तबादला?
-शहर में चर्चा है कि नगर पालिका में घोटाला पकड़ने की वजह से विजय किरन का ट्रांसफर हुआ।
-नगर पालिका के चेयरमैन तनवीर खान सपा के जिलाध्यक्ष और सीएम के करीबी हैं।
-लोग चर्चा कर रहे हैं कि तनवीर ने घोटाले का खुलासा होने के डर से विजय किरन का तबादला कराया।