मोदी सरकार के पूरे हुए 3 साल, आखिर कितनी खुश है काशी ?
काशी नगरी की जनता ने मोदी को बड़ी उम्मीदों के साथ यहां का सांसद चुना था। उनकी जीत के बाद वहां के लोगों ने चैन भरी सांस ली और सोचा कि अब वहां विकास का परचम लहराएगा। मोदी सरकार अपने 3 साल पूरे
वाराणसी : काशी नगरी की जनता ने मोदी को बड़ी उम्मीदों के साथ यहां का सांसद चुना था। उनकी जीत के बाद वहां के लोगों ने चैन भरी सांस ली और सोचा कि अब वहां विकास का परचम लहराएगा। मोदी सरकार अपने 3 साल पूरे कर चुकी है। इसी क्रम में वाराणसी की आम जनता से मोदी सरकार के कामों पर बात की तो लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। किसी ने मोदी के कामों से सहमती जताई तो कोई निराश नजर आया।
मोदी सरकार से नाखुश है काशी
- लोगों ने कहा कि- हमें उम्मीद थी कि शहर में विकास को रफ्तार मिलेगी, लेकिन तीन साल बाद भी हमें अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली है। केंद्र सरकार को बनारस में कई क्षेत्रों में काम करना है। व्यापार के क्षेत्र में अभी तक कोई ठोस प्लानिंग नहीं दिख रही है। छोटे व्यापारियों को अभी तक किसी तरह की सहूलियत नहीं मिली है।
पराक्रम सिंह, युवा उद्यमी
तीन-तीन विश्वविद्यालय होने के बावजूद यहां के विद्याॢथयों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूपी के बाहर का रुख करना पड़ता है। मोदी के पीएम बनने के बाद हमें उम्मीद थी कि सरकार काशी को इंजीनियरिंग या या फिर मेडिकल कॉलेज का तोहफा देगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ। साथ ही छात्रों को रोजगार दिलाने कोई ठोस रोडमैप भी नहीं दिख रहा है।
स्वरागिनी राय, छात्रा
लोगों को उम्मीद थी कि मोदी के आने के बाद पूरे शहर का कायाकल्प हो जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा प्रतीत नहीं होता दिख रहा है। मोदी ने कुछ बेहतर काम तो जरूर किए हैं,लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। अभी तक कोई काम जमीन पर दिख नहीं रहा है। बीजेपी वाले काशी को क्योटो बनाने का दावा कर रहे थे, लेकिन यहां तो काशी को ही पूरे तरीके से क्लीन नहीं कर सके।
ऋषिकेश कुमार, युवा पत्रकार
हम बुनकरों को लगा था कि मोदी सरकार के आने के बाद हमारे दिन बदलेंगे, लेकिन तीन गुजर जाने के बाद भी बुनकर बेहाल हैं। सरकार ने कई योजनाएं तो शुरू की हैं, लेकिन अभी तक उनका लाभ सिर्फ चुनिंदा लोगों तक ही पहुंच रहा है। हमें उम्मीद है कि अगले दो सालों में बुनकरों के लिए कुछ बेहतर योजनाएं आएंगी। साथ ही मोदी अपने वे वादे पूरा करेंगे जो उन्होंने काशी के लोगों से किया है।
महफूज आलम, बुनकर नेता
मोदी के आने पर हुए कई काम-
प्रधानमंत्री बनने के बाद बनारस में विकास के कई काम हुए हैं। सालों से लंबित रिंग रोड के साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट रोड का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके अलावा बिजली और अन्य विकास कार्य भी चल रहे हैं। लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैल रही है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दो सालों में अधूरे पड़े विकास कार्य पूरे होंगे और बनारस की पहचान एक बेहतर शहर के रूप में होगी।
दिलीप दुबे, स्थानीय निवासी