फर्जी शंकराचार्यों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, सरकारी सुविधाएं रोकने की भी मांग
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुंभ मेले में फर्जी शंकराचार्यों को दी गयी सरकारी सुविधाएं वापस लेने एवं सुविधाओं के एवज में सरकारी धन की वसूली करने की मांग में दाखिल याचिका को 15 फरवरी को पेश करने का निर्देश दिया है।
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुंभ मेले में फर्जी शंकराचार्यों को दी गयी सरकारी सुविधाएं वापस लेने एवं सुविधाओं के एवज में सरकारी धन की वसूली करने की मांग में दाखिल याचिका को 15 फरवरी को पेश करने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति पीके एस बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ से वरिष्ठ न्यायमूर्ति बघेल ने स्वयं को याचिका की सुनवाई से अलग कर लिया और नयी पीठ के समक्ष याचिका पेश करने के लिए मुख्य न्यायाधीश को संदर्भित कर दिया है। याचिका संत रविदास नगर के राजेन्द्र प्रसाद र्मिश्र ने दाखिल की है।
यह भी पढ़ें.....अमेठी: 25 साल पहले मर चुकी महिला पर पुलिस ने दर्ज किया एससी-एसटी केस
याचिका में ज्योर्तिपीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य विवाद में 22 सितंबर 17 के फैसले का पालन करने की भी मांग की गयी है। इस आदेश से कोर्ट ने फर्जी शंकराचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। याची अधिवक्ता दयाशंकर मिश्र व चन्द्रकेश मिश्र ने बहस की।
मालूम हो कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती व स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के बीच ज्योर्तिपीठ बद्रिकाश्रम शंकराचार्य पद को लेकर विवाद हुआ। इलाहाबाद जिला न्यायालय ने स्वामी स्वरूपानंद के पक्ष में फैसला दिया जिसे प्रथम अपील में हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी।
यह भी पढ़ें.....राफेल डील पर राहुल का PM पर हमला, कहा- अंदर से घबराए हुए हैं नरेंद्र मोदी
न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल तथा न्यायमूर्ति केजे ठाकर की खंडपीठ ने दोनों को शंकराचार्य पद के योग्य नहीं माना। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शारदा द्वारिका पीठ के भी शंकराचार्य हैं। कोर्ट ने ज्योर्तिपीठ शंकराचार्य पद पर मठाम्नाय के नियमों के तहत काशी विद्वत परिषद व अन्य को नये सन्यासी को इस पद पर चुनाव करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें.....रॉबर्ट वाड्रा से फिर ईडी की पूछताछ, प्रियंका बोलीं ये सब चीज़ें चलतीं रहेंगी
कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदि शंकराचार्य ने चार पीठें गठित की थी, इसके अलावा अन्य पीठों के शंकराचार्य मान्य नहीं है। कोर्ट ने राज्य सरकार को कार्यवाही करने का निर्देश दिया था जिसका पालन कराने की मांग की गयी है।