Pilibhit Encounter: मारे गए आतंकी के शव को ले जाने वाली एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पुलिस विभाग में हड़कंप

Pilibhit Encounter: पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में ढेर आतंकियों के शव को जिस एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था वो किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई थी।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-25 09:58 IST

Pilibhit Encounter

Pilibhit Encounter: अभी हाल ही में पीलीभीत में पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवादियों का एनकाउंटर किया था। वहीँ मंगलवार को उनके शव को एक एम्बुलेंस के जरिये ले जाया जा रहा था तभी यूपी के रामपुर में हादसा हो गया। एम्बुलेंस देर रात एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी दूसरी गाड़ी से  आतंकियों के शव और उनके घरवालों को रवाना कर दिया था। 

बता दें कि सोमवार को पीलीभीत में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में खालिस्तान के तीन आतंकवादी मारे गए थे। जिनके शव पोस्टमार्टम करवाए गए थे। वहीं मंगलवार को उनके शव को एम्बुलेंस पंजाब ले जा रही थी। जिसके पीछे यूपी और पंजाब की पुलिस भी चल रही थी। तभी करीब 11 बजे रामपुर सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर बाईपास के करीब एम्बुलेंस अज्ञात वाहन से टकरा गई। और एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलते ही जल्दबाजी में पुलिस मौके पर पहुंची। जो जानकारी सामने आई थी उसमें यही पता चला कि किसी को हादसे में चोट नहीं आई। पुलिस ने करें की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर अलग किया। और तुरंत दूसरी गाड़ी से शव और उनके परिजनों को रवाना किया गया था। मामले को लेकर एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शव ले जा रही एम्बुलेंस मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, किसी को कोई चोट नहीं आई है। शव और परिजन यहां से रवाना कर दिए हैं।

एनकाउंटर में मिले थे हथियार 

यूपी के पीलीभीत में सोमवार को हुए एनकाउंटर में पुलिस को आतंवादियों के पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस मिले थे। जो आतंवादी मारे गए थे उनकी पहचान पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में हुई थी। तीनों आतंवादियों के ऊपर पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप लगाया गया था। 

Tags:    

Similar News