रामनवमी पर अयोध्या जाने का है प्लान? पढ़ लें ये जरूरी ट्रैफिक एडवाइजरी, 19 अप्रैल तक बंद रहेंगे कई रूट

Ram Navami 2024: यदि आप भी रामनवमी के मौके पर प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो इस रूट एडवाइजरी को पढ़ लें। कुछ रूटें आज दोपहर से लेकर 19 अप्रैल रात 12 बजे तक डाइवर्टेड रहने वाली हैं।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-04-14 11:56 GMT

रामनवमी के मौके पर ट्राफिक एडवाइजरी जारी

Ram Navami 2024: रामनवमी के मौके पर रामनगरी अयोध्या में बालक राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। ऐसे में यूपी ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। आज यानी रविवार को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल की रात 12 बजे तक अयोध्या की ओर जाने वाले रूट में बदलाव रहेंगे। बता दें, आज से लेकर 19 अप्रैल तक भारी वाहन किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) पर जा सकेंगे।


कानपुर की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए रूट

कानपुर की तरफ से अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए अलग से व्यवस्था तैयार किया गया है। इन वाहनों को फतेहपुर, लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Express) होते हुए आगे की ओर जाना होगा। कानपुर की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

सीतापुर और शाहजहांपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां ऐसे जाएंगी

सीतापुर और शाहजहांपुर की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें भिटौली तिराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, बेहटा चौराहा, किसान पथ के रास्ते सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे।

हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन ऐसे जाएंगे

यूपी ट्राफिक पुलिस ने रामनवमी (Ram Navami 2024) पर होने वाली भीड़ को देखते हुए हरदोई रोड से आने वाली भारी वाहन को हरदोई से संडीला, छन्दोईया तिराहे से दुबग्गा तिराहे से दाएं बाराबिरवा चौराहे से जुनाबगंज तिराहे से बाएं मोहनलालगंज कस्वा तिराहा से दाएं बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) होकर। हरदोई से संडीला, छन्दोईया तिराहे से दुबग्गा तिराहे से दाएं बाराबिरवा चौराहे से बंगला बाजार पुल होकर तेलीबाग चौराहे से दाएं उतरेटिया अंडरपास होकर मोहनलालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जा सकेंगे।

Tags:    

Similar News