Lucknow News: लखनऊ में प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही! ऑपरेशन के बाद 17 साल तक महिला के पेट में जमी रही कैची, KGMU के डॉक्टरों ने बचाई जान

Lucknow News: 26 मार्च को KGMU के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पेट में जमी कैची को बाहर निकाला और पत्नी को नया जीवन दान देते हुए उड़की जान बचाई।;

Update:2025-03-28 11:13 IST

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें कभी इलाज के दौरान मरीज की मौत की बात सामने आती है तो कभी इलाज के नाम पर लाखों की रकम ऐंठने की बात सामने आती हैं। इन्हीं मामलों के बीच लखनऊ के इंदिरानगर स्थित श्री मेडिकल केयर में डॉक्टरों की लापरवाही से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया। बताया जाता है कि 17 साल पहले एक महिला के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने कैची पेट में ही छोड़ दी। शुरुआत में तो वह दर्द ऑपरेशन का लगा लेकिन लंबे समय से हो रहे दर्द से परेशान जब महिला की जांच कराई गई तो पेट में कैची होने की बात सामने आई। हालांकि, KGMU के डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन करके कैची पेट से निकाल दी और महिला की जान बचा ली। 

2008 में गर्भवती महिला का हुआ था ऑपरेशन, कुछ समय बाद से शुरू होने लगी समस्याएं

इंदिरानगर के रहने अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि वे कोऑपरेटिव सोसाइटीज एवं पंचायत लेखा परीक्षा में उप निदेश के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 2008 में गर्भवती होने के चलते उनकी पत्नी का इंदिरानगर स्थित श्री राम हॉस्पिटल नाम के प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन से बच्चा हुआ था। आपरेशन के कुछ समय बाद तक सब ठीक चलता रहा लेकिन फिर पेट दर्द के साथ अलग अलग प्रकार की समस्याएं होना शुरू हो गई। अलग अलग डॉक्टरों को दिखाकर दवाइयां देकर इलाज हुआ हुईं लेकिन आराम नहीं मिला। 

X Ray में पेट में दिखी कैची, KGMU के डॉक्टरों ने बचाई जान

अरविंद ने बताया कि सालों से हो राशि समस्या के चलते पत्नी का एक्सरे कराया गया, जिसमें कैची नजर आयी। जिसके बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज यानी KGMU में बीते 25 मार्च को पत्नी को परीक्षण के बाद भर्ती करा लिया गया। 26 मार्च को KGMU के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके पेट में जमी कैची को बाहर निकाला और पत्नी को नया जीवन दान देते हुए उड़की जान बचाई। प्रार्थी ने इस मामले में गुरुवार को गाजीपुर थाने में तहरीर देते हुए श्री राम हॉस्पिटल के डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News