वृक्षारोपण महाकुंभ : 22 करोड़ पौधों के लक्ष्य के साथ यूपी सरकार ने की शुरुआत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत करते हुए सूबे में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।;

Update:2019-07-01 16:08 IST
plantation-mahakumbh

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत करते हुए सूबे में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत आज प्रदेश के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान ने लखनऊ के कुकरैल पिकनिक स्पॉट पौधारोपण कर की।

देखें खास तस्वीरें -

[gallery ids="383812,383811,383810,383809,383808,383803,383804,383805,383806,383807,383802,383801,383800,383798,383799,383794,383796,383797"]

Tags:    

Similar News