दो अलग-अलग जगह लगी आग, प्लाईवुड फैक्ट्री और गेहूं की फसल बर्बाद

Update: 2016-03-29 12:35 GMT

कानपुर: मंगलवार को कानपुर में दो अलग-अलग जगह पर अचानक भीषण आग लग गई। इससे करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। आग ने जहां एक जगह प्लाईवुड फैक्ट्री को जलाकर राख कर दिया वहीं दूसरी ओर एक खेत में लगी गेहूं की फसल भी जलकर नष्ट हो गई।

प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग

-बांके बिहारी प्लाईवुड इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री मे अचानक आग लग गई।

-यह फैक्ट्री फतेहपुर जिले के मलवां इंडस्ट्रियल एरिया के पास है।

-आग की वजह बॉयलर में आई तकनीकी खामी बताई जा रही है।

-आग पर काबू पाने के लिए 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई।

-काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

-इस आग से करोड़ो का सामान और फैक्ट्री में लगे उपकरण भी पूरी तरह जल कर राख हो गए।

क्या कहना है अग्निशमन अधिकारी का

-अग्निशमन अधिकारी रामबाबू बताते हैं कि आग से निपटने के लिए फैक्ट्री में कोई उपकरण नहीं थे।

-अगर उपकरण होते तो आग पर पहले से ही काबू पाया जा सकता था।

-विभाग ने नोटिस भी दी थी, लेकिन इसका कोई भी जवाब आज तक नहीं मिला।

-अभी पूरी तरह से क्षति का आकलन नहीं किया जा सका है।

-फिलहाल आग के सभी पहलुओ पर जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई है।

-प्रथम दृष्टया मेनेजमेंट में लापरवाही का मामला सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें ... पत्रकारपुरम में दुकानों पर लगी भीषण आग, सब्जी मंडी जलकर हुई खाक

गेहूं के खेत में लगी आग

-कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र के अफसरिया गांव में बादशाह के खेत में आग लगने के बाद 12 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर चौपट हो गई है।

-अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।

-देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आस-पास के खेतो को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

-दमकल की गाडी मौके पर पहुंची और खेतो पर लगे नलकूपो और ग्रामीणो की सहायता से आग पर काबू पाया।

-आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

खेत में लगी आग बुझाते ग्रामीण

 

Tags:    

Similar News