PM Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर देहात में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पूर्ववर्ती सरकारों का बस चलता तो उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मोहल्ला मोहल्ला माफियागंज बना देते। ये काम ये परिवारवादी अपने परिवार के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए करते। मोदी अकबरपुर के शहजादपुर स्थित मैदान से रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली से उन्होेने10 सीटों के मतदाताओं पर असर डाला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री लाइव दोपहर 11:50 से 1.10 बजे तक रैली में बोले। उन्होंने यहां से अकबरपुर-रनियां, सिकंदरा, भोगनीपुर, रसूलाबाद, कानपुर नगर और जालौन की 10 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों का समर्थन किया।इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में पहली फिजिकल रैली दोपहर बाद दो बजे जालंधर में। नकोदर, शाहकोट, फिल्लौर, आदमपुर, करतारपुर, जालंधर पश्चिम, जालंधर मध्य, जालंधर उत्तर, जालंधर छावनी, बंगा, फगवाड़ा, होशियारपुर, शाम चौरासी क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधन। आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के गढ़शंकर, नवांशहर, बलाचौर, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, चमकौर साहिब, खरड़ और एसएएस नगर के मतदाताओं को भी साधेंगे पीएम मोदी।