Varanasi News: PM के प्रधान सचिव ने बायो कंप्रेस्ड प्लांट का किया निरीक्षण, किसानों और ऑटो चालकों से की बात
Varanasi News: स्थानीय किसानों ने उन्हें बताया कि प्लांट से मिलने वाले खाद से जहां उनकी उर्वरकों पर निर्भरता कम हो गई है गोबर बिक्री से आमदनी के स्रोत उपलब्ध हुए हैं। वहीं आटो चालकों ने बताया कि गैस के उपयोग से उनके वाहनों का माईलेज 10% बढ़ गया है।;
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने शहंशाहपुर स्थित अदाणी समूह द्वारा संचालित बायो कंप्रेस्ड प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जहाँ प्लांट में वृक्षारोपण भी किया वहीं स्थानीय किसानों और आटो चालकों से प्लांट से मिलने वाले लाभ पर भी विस्तृत चर्चा की। स्थानीय किसानों ने उन्हें बताया कि प्लांट से मिलने वाले खाद से जहां उनकी उर्वरकों पर निर्भरता कम हो गई है गोबर बिक्री से आमदनी के स्रोत उपलब्ध हुए हैं। वहीं आटो चालकों ने बताया कि गैस के उपयोग से उनके वाहनों का माईलेज 10 प्रतिशत बढ़ गया है।
प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने गुरुवार को शहंशाहपुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) के 33 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कृषि संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान प्रधान सचिव ने कहा कि सब्जी की खेती को रोजगारपरक बनाने की जरूरत है। इससे खेती में विविधता आएगी और किसान अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं। पारंपरिक खेती के साथ किसान इस दिशा में विचार करें। जलवायु परिवर्तन, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, उत्पादों का ज्यादा मूल्य व खाद्य प्रसंस्करण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शोध समय की मांग है।
डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्र ने संस्थान के शोध कार्यों की सराहना की और कहा कि देश के सब्जी उत्पादन परिदृश्य में आईआईवीआर की महत्पूर्ण भूमिका रही है। प्रमुख सचिव ने शहंशाहपुर स्थित कंप्रेस्ट बायो गैस प्लांट का निरीक्षण और आईआईवीआर हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पीएमओ के अधिकारी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम, महानिदेशक (उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद) डॉ. संजय कुमार सिंह समेत अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक कर्मचारी, शोध छात्र, किसान व विद्यार्थी उपस्थित रहे।