PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी बोले- काशी का सम्मान नई ऊंचाई छू रहा,...'यहां की गली-गली में संगीत'
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे PM मोदी
महिलाओं से संवाद स्थापित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksha Convention Center) पहुंचे। यहां वो काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। साथ ही, काशी सहित यूपी के अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। अटल आवासीय विद्यालय (Atal Awasiya Vidyalaya) 1115 करोड़ रुपए से बने हैं। इनमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों से पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे।
'9 वर्षों में महिलाओं के जीवन को केंद्र में रख काम किया'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरे परिवारजनों बीते 9 वर्षों में हमने महिलाओं के पूरे जीवन को, उनके सपनों को केंद्र में रखकर काम किया। किसी को कैंसर के इलाज में मदद मिली। तो किसी को किडनी की बीमारी में सहायता पहुंची। तो किसी को घर मिल गया।'
आपके आशीष से इसका सौभाग्य काशी सांसद को मिला- PM मोदी
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये आप माता-बहनों में जो जागरूक बनी है, इससे हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियों में डर है। इसीलिए बिल पास किया। ये आपकी ताकत है का नतीजा है कि, अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ। उन्होंने कहा, आपके आशीर्वाद से इसका सौभाग्य काशी के सांसद को मिला।'
'देश शुरुआत से ही पुरुष प्रधान रहा है, लेकिन...-PM मोदी
'नारी शक्ति वंदन अभिनंदन' कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारा देश शुरुआत से ही पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन, जब से हमारी सरकार केंद्र में आई है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। उन्होंने कहा, हमने मुद्रा योजना (Mudra Scheme) शुरू की। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला। देश में जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने के कगार पर थे, उन्हें एक बार फिर गति मिली। प्रधानमंत्री बोले, महिलाएं आज देश की तरक्की में भगीदारी निभा रही हैं। वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान स्थापित कर रही है।'
'वंदन' शब्द से कुछ लोगों को दिक्कत- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमें ऐसा समाज तैयार करना है जिसमें किसी नारी को आगे बढ़ने के लिए किसी की भी आवश्यकता ना पड़े। इसलिए 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' लाया गया। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोगों को 'वंदन' शब्द से दिक्कत है। पीएम मोदी ने पूछा, माताओं-बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका होगा।'
काशी में महिलाएं टूरिस्ट गाइड के लिए आगे आएं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने 5000 से अधिक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'काशी में टूरिस्ट गाइड जैसे क्षेत्र में महिलाओं को आगे आना चाहिए। इससे वाराणसी की बहनों का रोजगार मिलेगा। महिला पर्यटकों को भी अच्छा लगेगा। मैं चाहता हूं कि महिला टूरिस्ट गाइड (Female Tourist Guide, Varanasi) अपने काशी की एक-एक जानकारी पर्यटकों को दें।
'महिला आरक्षण बिल ने नवरात्र का उत्साह बढ़ाया'- पीएम मोदी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कैंपस में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) ने नवरात्र का उत्साह बढ़ाया है। इस बिल से महिलाओं के सपने पूरे होंगे। उनका तेजी से विकास होगा। पीएम बोले, अब देश बदल रहा है। प्रॉपर्टी में महिलाओं के नाम को तरजीह दी जा रही है। महिलाओं को मुद्रा योजनाओं का भी फायदा मिलता दिख रहा है।'
'महिला आरक्षण बिल का विरोध करने वाले भी समर्थन में आ गए'
वाराणसी में 'नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम' में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'तीन दशकों से महिला आरक्षण बिल अटका हुआ था। लेकिन ये महिलाओं की ताकत है कि विरोध करने वाले भी समर्थन में आ गए। आज काशी और पूरे देश की महिलाओं को मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा आने वाले समय में संसद में महिला सांसदों की संख्या बढ़ेगी। बिल में सबने नारी का सामर्थ्य देखा। महिलाएं देश की शक्ति है।'
सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे PM
प्रधानमंत्री मोदी अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय (Sampurnanand Sanskrit University) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां 232 साल पुराने पुस्तकालय सरस्वती भवन जा सकते हैं। यहां पर 1000 साल से भी ज्यादा पुराने 95 हजार संस्कृत ग्रंथ, पांडुलिपियों सहित करीब 2 लाख पुस्तकों का संग्रह है। यहां दुनिया की सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता (Srimad Bhagwat Geeta) के दर्शन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में ही पीएम मोदी महिलाओं से संवाद करेंगे।