PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी बोले- काशी का सम्मान नई ऊंचाई छू रहा,...'यहां की गली-गली में संगीत'

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-09-23 17:45 IST
Live Updates - Page 3
2023-09-23 10:02 GMT

संस्कृत विश्वविद्यालय में 5000 महिलाओं से PM का संवाद

गंजारी से प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन उतरा। वहां से सड़क मार्ग से संस्कृत विश्वविद्यालय (Sanskrit University, Varanasi) के लिए उनका काफिला रवाना हुआ। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कई स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी करीब 5000 महिलाओं से संवाद स्थापित करेंगे। लोकसभा और राज्यसभा से 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' बिल पास होने के बाद ये पहला अवसर है, जब संसदीय क्षेत्र में पीएम महिलाओं के बीच होंगे।  

2023-09-23 09:59 GMT

हर-हर महादेव!...जयघोष के साथ पीएम का भाषण खत्म

'ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव'! प्रधानमंत्री मोदी ने जयघोष के साथ संबोधन समाप्त किया। बता दें, महादेव का नाम लेते हुए ही पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपना संबोधन शुरू किया था। 

2023-09-23 09:24 GMT

जो सफलता मिल रही है वो अच्छे कामों का परिणाम: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां के बदलाव का साक्षी हूं। काशी का युवा आगे बढ़ता रहे। आज खेलों में जो सफलता मिल रही है। वो अच्छे कामों का परिणाम है। अब पहले की तुलना में तीन गुना बजट बढ़ाया गया है। हमारे सरकार के मेंबर टीम के साथ हर जगह जाते हैं। सरकार खिलाड़ियों के लिए खाने पीने, रहने जैसी हर चीज पर लाखों रूपए खर्च कर रही है।


2023-09-23 09:12 GMT

क्रिकेट स्टेडियम से होगा सबका फायदा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब खेल का इतना बड़ा स्टेडियम बनता है, तो सिर्फ खेल का ही नहीं स्थानीय लोगों का भी फायदा होगा। जब कोई बड़ा खेल होगा तो होटलों का फायदा होगा, नाव वालों को फायदा होगा। बहुत बड़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज भी काशी आएंगी।

2023-09-23 09:10 GMT

क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है। 

2023-09-23 09:08 GMT

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत को जो सफलता मिल रही है, वो देश की सोच में आए बदलाव का परिणाम है। हमने स्पोर्टस को युवाओं की फिटनेस और युवाओं के रोजगार उनके करियर से जोड़ा है। अभी कुछ समय पहले ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है। इन गेम्स के इतिहास में कुल मिलाकर भारत ने जितने मेडल जीते थे। उससे ज्यादा मेडल सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए हैं।

2023-09-23 09:02 GMT

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है। काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। 

2023-09-23 09:00 GMT

मंच पर सीएम योगी सहित मौजूद हैं ये दिग्गज

मंच पर सीएम योगी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, गुंडप्पा विश्वनाथ और गोपाल शर्मा समेत कई दिग्गज मौजूद है।

2023-09-23 08:59 GMT

जो खेलेगा, वही खिलेगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत हर-हर महादेव के नारे से की। उन्होने कहा कि खेल को लेकर आज समाज की सोच बदली है। अब ऐसा मिजाज है कि जो खेलेगा वही अब खिलेगा।


2023-09-23 08:50 GMT

पीएम मोदी को काशी में मिले कई उपहार

पीएम नरेंद्र मोदी को मंच पर सीएम योगी ने नंदी की मूर्ति भेंट की। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को एक बैट भेंट किया। राजीव शुक्ल ने भी पीएम मोदी को एक बैट भेंट किया। वहीं सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को एक टी-शर्ट भेंट किया जिसके पीछे NAMO और 1 लिखा था। 

Tags:    

Similar News