PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी बोले- काशी का सम्मान नई ऊंचाई छू रहा,...'यहां की गली-गली में संगीत'

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-09-23 17:45 IST
Live Updates - Page 4
2023-09-23 08:47 GMT

पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास

पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम योगी, कई क्रिकेट सितारे और बीसीसीआई अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद रहे।

2023-09-23 08:42 GMT

सीएम योगी बोले - खेल प्रमियों की ओर से पीएम का अभिनंदन करता हूं

सीएम योगी ने कहा आज वाराणसी समेत यूपी के सभी खेल प्रेमियों की ओर से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यस करेंगे। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी और सचिन तेंदुलकर, कपिलदेव के साथ ही सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व क्रिकेटर पहुंचे हैं। 

2023-09-23 08:41 GMT

सीएम योगी बोले - खेल प्रमियों की ओर से पीएम का अभिनंदन करता हूं

सीएम योगी ने कहा आज वाराणसी समेत यूपी के सभी खेल प्रेमियों की ओर से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यस करेंगे। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी और सचिन तेंदुलकर, कपिलदेव के साथ ही सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व क्रिकेटर पहुंचे हैं। 

2023-09-23 08:24 GMT

खुली जीप में सवार होकर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वारणसी के क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने गंजारी स्थित मैदान पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से पीएम मोदी खुली जीप में खड़ें होकर लोगों के बीच मिलने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। 

2023-09-23 08:00 GMT

पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सबसे पहले गंजारी स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। यहां से आधारशिला का कार्यक्रम करने के बाद वह चॉपर के माध्यम से पुलिस लाइन आएंगे और पुलिस लाइन के बाद वह संपूर्णआनंद संस्कृत विश्वविद्यालय के जनसभा स्थल पहुंचेंगे यहां से वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे जहां पर सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और यहीं पर अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ भी संवाद भी करेंगे।

2023-09-23 08:00 GMT

450 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेडियम

वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में तैयार किया जाएगा। इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है, जिसमें अर्द्धचंद्राकार छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी। इसमें घाट की तरह बैठने वाली व्यवस्था को आकार दिया जाएगा। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी। राजातालाब क्षेत्र में रिंग रोड के पास बनने वाले इस स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना है।

2023-09-23 07:59 GMT

सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का किया स्वागत

वाराणसी एयरपोर्ट एप्रन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी सीएम योगी और अन्य नेताओं ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से एक बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास के लाभार्थियों से मुलाकात कर गंजारी प्रस्थान करेंगे।

2023-09-23 07:48 GMT

काशी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज होने जा रहे इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं. इन परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी. आज दोपहर करीब 1:30 बजे वाराणसी में एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही 16 अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन का सौभाग्य प्राप्त होगा. इसके अलावा काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह का भी हिस्सा बनूंगा। 


2023-09-23 07:46 GMT

सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा श्री विश्वनाथ जी की पावन नगरी काशी की अतुल्य विकास यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी में लगभग 451 करोड़ लागत के ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ की आधारशिला रखेंगे। साथ ही काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग कर लगभग 1,115 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे. आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!


2023-09-23 07:42 GMT

सचिन तेंदुलकर काशी-विश्वनाथ मंदिर पहुंचे

क्रिकेट जगत के भगवान और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर काशी-विश्वनाथ मंदिर पहुंचे है। सचिन तेंदुलकर बाबा विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चन करने गए हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट जगत के और भी बड़े सितारे गंजारी सभा स्थल में शिरकत करेंगे.

Tags:    

Similar News