PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 सितंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम योगी सहित कई क्रिकेट सितारे और बीसीसीआई अध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे। साथ ही, पीएम मोदी ने 1,115 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा, स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'। इसके बाद पीएम मोदी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 5000 महिलाओं को संबोधित किया। इन महिलाओं में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, कामकाजी के अलावा पार्टी के अलग-अलग संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारी शामिल हुई। फिर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ वाराणसी में 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' के शिलान्यास के अवसर पर... https://t.co/2t2Od4mUB0— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 23, 2023