Etawah News: इटावा में दबंगों का कहर, परिवार पर जानलेवा हमला, एक की मौत
Etawah News: पीड़ित परिवार की सदस्य रेखा देवी ने बताया कि दो महीने पहले उनके देवर अवधेश कुमार के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।;
Goons attacked a family and one died In Basrehar police station (Photo: Social Media)
Etawah News: इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में जाफराबाद गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। पुरानी रंजिश के चलते हुए हिंसक संघर्ष में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार पर अचानक हमला
गुरुवार रात करीब 10 बजे प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। प्रेम सिंह ने जब इस अभद्र व्यवहार का विरोध किया, तो दबंग लाठी-डंडे लेकर परिवार पर हमला करने लगे। अचानक हुए इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रेम सिंह ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायलों को तुरंत बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण सभी को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रात 2 बजे प्रेम सिंह (60) की मौत हो गई। अन्य घायलों, जिनमें पंचीलाल, रेखा देवी, अवधेश कुमार, विमलेश कुमार, राम बेटी और अनीस कुमार शामिल हैं, का इलाज जारी है।
पुरानी रंजिश बनी विवाद का कारण
पीड़ित परिवार की सदस्य रेखा देवी ने बताया कि दो महीने पहले उनके देवर अवधेश कुमार के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोपियों ने मामला वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन परिवार ने इनकार कर दिया। इसके बाद बदला लेने के उद्देश्य से यह हमला किया गया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। इस हिंसक घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।