UP चुनाव 2017: 4 फरवरी को कड़ी सुरक्षा में होगी पीएम मोदी की रैली, भारी फोर्स रहेगी तैनात

Update:2017-01-30 09:35 IST

मेरठ: चार फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली कड़ी सुरक्षा में होगी। जिले में प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अन्य जिले से भी फोर्स मंगाई जाएंगी। वहीं, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अपनी तैयारियों में जुट गया है।

कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था ?

-4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कड़े सुरक्षा घेरे में होगी।

-एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने इसके लिए रैली स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया है।

-पीएम मोदी की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी एसपीजी करेगी।

-एसपी सिटी के अनुसार तीन एसपी, 12 एएसपी और 34 सीओ स्तर के अधिकारियों की मांग की गई है। वहीं 1400 कॉन्स्टेबल मांगे गए है।

-केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएससी, ट्रैफिक दस्ता व्यवस्था को संभालेगा।

ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी चुस्त

-रैली के लिए परतापुर बाइपास से रैली स्थल और दिल्ली हाइवे पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बाहरी जनपदों से ट्रैफिक पुलिस को लगाया जाएगा। वहीं पार्किग की व्यवस्था होगी।

-पीएम की रैली के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां की मेरठ के माहौल पर नजर है।

-एलआईयू और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां ​सक्रिय हो गई हैं।

-इसके लिए बीजेपी नेताओं से संपर्क कर जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं।

-प्रवेश द्वार पर एक दिन पहले रैली स्थल पर जाने वाले मार्ग और मैदान की तलाशी ली जाएगी।

-डॉग स्कवाएड, बम निरोधक दस्ता, वहां पहले मौजूद होगा।

-प्रवेश द्वार पर कड़ी निगरानी होगी, वहां मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे।

Tags:    

Similar News