लखनऊ: 15 दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को लाल किले से राष्ट्र को दिए संबोधन में तीन तलाक के मुद्दे को उठाया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, कि 'तीन तलाक के कारण कुछ महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। तीन तलाक से पीड़ित बहनों ने देश में आंदोलन खड़ा किया। मीडिया ने उनकी मदद की। तीन तलाक के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली बहनों का मैं अभिनंदन करता हूं। पूरा देश उनकी मदद करेगा।'
पीएम मोदी के भाषण के बाद सोशल मीडिया पर तीन तलाक मुद्दा चहुंओर छा गया। हर कोई इस मुद्दे पर अपनी बात कह रहा है। कईयों की मांग है कि तीन तलाक जल्द से जल्द खत्म किया जाए। अधिकतर लोगों ने पीएम के भाषण में इस बात का जिक्र करने के लिए उनकी तारीफ की।
तीन तलाक वही मुद्दा है जिस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सारे मिथकों को तोड़ते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया था। मुस्लिम महिलाएं खुलकर पीएम मोदी के समर्थन में उतरी और बीजेपी के लिए जमकर वोट डाले।
�