गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन की तैयारी अंतिम चरण में है। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत में जुटे बीजेपी नेता व कार्यकर्ता शहर गांव में जाकर लोगों को बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन आने का आग्रह कर रहे हैं।;
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन की तैयारी अंतिम चरण में है। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के भव्य स्वागत में जुटे बीजेपी नेता व कार्यकर्ता शहर गांव में जाकर लोगों को बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन आने का आग्रह कर रहे हैं।
भव्य स्वागत में जुटे बीजेपी नेताओं ने दिन भर छोटी से छोटी कमियों को दूर करने की कसरत की। किसान मोर्चा के अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक के किसानों का दल भी गोरखपुर शहर पहुंचने लगा है।
यह भी पढ़ें.....PM मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार, कहा- विश्व के लिए खतरा हैं आतंक और कट्टरपंथ
पुलिस जहां सुरक्षा घेरे को मजबूत करने में जुटी है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी संपूर्ण तैयारियों को पूरा करने में लगे रहे। रैली और अधिवेशन स्थल पर दो बड़े पंडाल कुर्सियों के साथ लगा कर तैयार हो चुके हैं। एक पंडाल में किसानों के लिए खाने का इंतजाम होगा जबकि दूसरे में अधिवेशन होगा।
प्रदर्शनी के लिए बनने वाले स्टाल भी अंतिम रूप में पहुंच गए हैं। इधर खुले मैदान में होने वाली पीएम मोदी की रैली की अंदरूनी बैरिकेडिंग शाम तक पूरी हो जाएंगी। मुख्य मंच के निर्माण भी अब अंतिम चरण में है।
यह भी पढ़ें.....जगतगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य का निधन, अंतिम दर्शन के लिए PGI पहुंचे CM योगी
आपको बता दें बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन की रूपरेखा अनौपचारिक रूप से तैयार हो गई है। अधिवेशन का आयोजन 4 सत्र में किया जाएगा। प्रधानमंत्री की रैली से इसका समापन होगा। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन 23 फरवरी को उद्घाटन सत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की मौजूदगी रहेगी।
24 फरवरी को अधिवेशन के समापन सत्र को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। चौथे और अंतिम सत्र के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित होगी जिसमें देशभर के किसान प्रतिनिधियों के अलावा गोरखपुर और आसपास क्षेत्रों के किसान महिलाएं और युवा शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें.....UNSC ने की पुलवामा हमले की निंदा, कहा- दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व कार्यक्रम के प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पहले दिन अधिवेशन तीन सत्र में होंगे जिसमें बीजेपी किसान मोर्चा के देशभर के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। चौथा और अंतिम सत्र 24 फरवरी को आयोजित होगा। यह आयोजन सुबह 9:00 से लेकर 11:00 बजे तक होगा। इसके बाद अधिवेशन का स्वरूप रैली में परिवर्तित हो जाएगा।
रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें.....चीन का पाकिस्तान को बड़ा झटका, आतंकवाद के मुद्दे पर UNSC में दिया भारत का साथ
रैली स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी के विशेष दल ने जमीन से लेकर आसमान तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा का खाका तैयार किया। एसपीजी अधिकारियों ने एयरफोर्स अधिकारियों से भी मुलाकात कर सुरक्षा बिंदुओं की पड़ताल की।
एसएसपी सुनील गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा बेवस्था के मद्देनजर अधिवेशन और रैली में आने वाले लोगो को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री समेत सभी वीआईपी की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम है।