CCTV की पैनी नजर में होगा PM का सभास्थल, आईजी ने लिया सुरक्षा जायजा
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि रैली स्थल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से घिरा होगा। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पूरे रैली स्थल पर कड़ी नजर रखी जाएगी। रैली के दिन और उससे पहले संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की नजर रहेगी। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।;
बहराइच: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर प्रशासन चुस्त हो गया है। रैली स्थल का निरीक्षण करने सोमवार को गोरखपुर के आईजी जोन बहराइच पहुंचे। आईजी ने कहा कि पूरा रैली स्थल सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। पीएम की रैली 11 दिसंबर को होगी।
कड़ी सुरक्षा
-पीएम मोदी की रैली जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के विश्वरिया गांव के एक मैदान में होनी है।
-आई जोन गोरखपुर, मोहित अग्रवाल ने सोमवार को रैली स्थल का मुआयना किया।
-पीएम की रैली को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। आईजी ने बताया कि पूरे सभास्थल की बैरिकेडिंग कराई जा रही है।
-सभास्थल पर कोई भी व्यक्ति बिना चेकिंग के प्रवेश नही कर सकेगा।
-किसी भी प्रकार का कोई बैग या अटैची जैसा सामान सभास्थल पर नहीं ले जाया जा सकता।
सीसीटीवी से नजर
-आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि रैली स्थल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से घिरा होगा।
-सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पूरे रैली स्थल पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
-रैली के दिन और उससे पहले संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की नजर रहेगी।
-सभास्थल और आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
-आईजी मोहित अग्रवाल ने बहराइच पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।
-आईजी ने कहा कि होटल, धर्मशाला, बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया जाए।
आगे स्लाइड्स में देखिए सभा स्थल के कुछ और फोटोज...