पीएमएस ने की मांग, सभी चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों को मिले उत्कृष्ट प्रविष्टि
वर्तमान में कोविड-19 के महामारी काल में हमारे चिकित्सा अधिकारी जिस तरह के अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर विषम परिस्थितियों में भी पूरे मनोयोग एवं यथासंभव उपलब्ध संसाधनों में गुणवत्ता पूर्व सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
लखनऊ: प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस एसोसिएशन) उत्तर प्रदेश ने मांग की है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस से चल रही जंग में स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों की वर्ष 2019-20 की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में सभी को एक समान तरीके से उत्कृष्ट प्रदान किया जाए। पीएमएस का कहना है कि इससे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढे़गा।
वर्तमान में कोविड-19 के महामारी काल में हमारे चिकित्सा अधिकारी जिस तरह के अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर विषम परिस्थितियों में भी पूरे मनोयोग एवं यथासंभव उपलब्ध संसाधनों में गुणवत्ता पूर्व सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
खांसी सिरप से कोरोना वायरस का खतरा, नए वैज्ञानिक शोध में खुलासा
इसे देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि जिन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ न्यायिक अथवा विभागीय जांच चल रही है, उन्हें भी वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि उत्कृष्ट देते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों को एक समान उत्कृष्ट प्रविष्टि प्रदान करें।
अध्यक्ष डा. सचिन वैश्य और महामंत्री डा. अमित सिंह ने इस आशय की मांग करते हुए महानिदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य में कोविड-19 महामारी की प्रभावी रोकथाम और मरीजों के इलाज और बीमारी को रोकने के लिए किए गये उपाय व प्रयोग से ही इस महामारी पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो पा रहा है। साथ ही अन्य प्रदेशों की चिकित्सा सेवाएं भी इन उपायों का प्रयोग कर रही है। जिससे इन उपायों की सार्थकता प्रमाणित होती है।
भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर मिले ये चौंकाने वाले संकेत, ICMR कर रहा जांच
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय
उन्होंने कहा कि यह बात जगजाहिर है कि हमारे चिकित्सा अधिकारियों ने जितनी लगन से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उसकी सब तरफ तारीफ हो रही है, ये चिकित्सा अधिकारी इस संक्रमण काल में जिस तरह अपनी जान जोखिम में डाल कर भी इस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।
ऐसे में सभी को उत्कृष्ट वार्षिक प्रविष्टि देने की मांग पूरी तरह से न्यायसंगत है। एसोसिएशन ने पत्र में विश्वास दिलाया है कि सभी चिकित्साधिकारी व कर्मचारी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में आगे भी ऐसे ही डटे रहेंगे।
नई दिल्लीः ITBP के 2 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए, जामिया मिलिया में थे तैनात