बीजेपी विधायक की धमकी पर पीएमएस ने जताया आक्रोश, सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी

यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक द्वारा डाक्टर को धमकाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज जिला अस्पताल के अंदर डाक्टरों ने सीएमओ के सामने मीटिंग की। जिसमें सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया।

Update:2019-01-30 15:47 IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक द्वारा डाक्टर को धमकाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज जिला अस्पताल के अंदर डाक्टरों ने सीएमओ के सामने मीटिंग की। जिसमें सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया। डाक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर बीजेपी विधायक ने माफी नहीं मांगी तो सभी डाक्टर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।

ये भी पढ़ें...बीजेपी के पूर्व चेयरमैन की मुसलमानों को दी धमकी- वोट नहीं दिया तो सपा बचाने नहीं आएगी

ये है पूरा मामला

दरअसल मंगलवार को निगोही ब्लाक में मेडिकल कैंप चल रहा था। जिसमें आई स्पेशलिस्ट डाक्टर आदित्य आर्या भी पहुंचे हुए थे। कैंप में काफी भीड़ थी। तभी तिलहर विधानसभा के बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने दो लोगों को कैंप में भेजा। जहां उनकी आंखों की जांच करने के लिए बोला था। डाक्टर आदित्य आर्या ने एक महिला और एक पुरूष आंखों की जांच की तो उसमें डाक्टर ने तीस पर्सेंट की जांच रिपोर्ट बनाई। आरोप है कि विधायक 50 पर्सेंट की जांच रिपोर्ट बनाने का दबाव बनाने लगे। लेकिन डाक्टर ने मना कर दिया।

उसके बाद विधायक खुद कैंप कार्यालय पहुंच गए और कैंप में सार्वजनिक तौर पर डाक्टर को धमकाने लगे। इस बात से नाराज डाक्टर ने सीएमओ को इस्तीफा सौंप दिया। जब डाक्टर की इस्तीफे की खबर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में फैली तो हड़कंप मच गया। लेकिन अब डाक्टर दोबारा कार्य करने की बात से इंकार कर रहे हैं।

वहीं विधायक इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि मामला बीजेपी विधायक से जुड़ा होने के कारण अब मान मनौवल का दौर भी शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें...मेरठ: BJP नेता की SP को धमकी- गलफहमी दिमाग से निकाल लेना

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ(पीएमएस) के सचिव डाक्टर ओपी गौतम ने बताया कि इस तरह से डाक्टरों को बेइज्जत होते नहीं देख सकते। जिस तरह से विधायक ने डाक्टर को धमकाया है, उसे हम सभी बेहद आहत है। इसलिए तीन दिन के अंदर अगर विधायक ने माफी नहीं मांगी तो सभी डाक्टर सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। स्वास्थ सेवायें बंद कर दी जाएगी। जिस तरह से विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। ऐसी भाषा किसी जन प्रतिनिधि के उपर शोभा नहीं देती हे।

उधर जब सामूहिक रूप से रूप से डाक्टरों की इस्तीफ़े की खबर डीएम को मिली तो वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होने डाक्टरों से बात की। डीएम इस मामले जल्द कोई निष्कर्ष निकालने की बात कर रहे हैं।

वहीं इस मामले में सीएमओ आरपी रावत का कहना है कि मेडिकल कैंप मे विधायक द्वारा डाक्टर को धमकाने के मामले मे जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की बात की है। उन्होंने इसके लिए विधायक को तीन दिन की मोहलत भी दी है।

ये भी पढ़ें...BJP सांसद ने खोया आपा, दिव्यांग को दी टांग तोड़ने की धमकी

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News