फायदे की बात: मण्डी परिषद की वेबसाइट से किसानों को होगा ये लाभ
उत्तर प्रदेश के कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने कहा कि मंडी परिषद द्वारा बनाई गयी आधुनिकतम वेबसाइट http://upmandiparishad.upsdc.gov.in द्वारा किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ उत्तर प्रदेश के कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने कहा कि मंडी परिषद द्वारा बनाई गयी आधुनिकतम वेबसाइट https://upmandiparishad.upsdc.gov.in द्वारा किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।
चौहान ने आज किसान मंडी भवन गोमतीनगर लखनऊ में मण्डी परिषद द्वारा बनायी गयी आधुनिकतम् वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए बताया कि मण्डी परिषद किसानों की संस्था है।
ये भी देखें… गजब भाई: अब इतना सस्ता हुआ सोना-चांदी, जल्दी ले लो नहीं तो…
मुख्यमंत्री स्वयं भी मण्डी परिषद के अध्यक्ष है उनके दिशा निर्देशन में मण्डी परिषद विकास के रास्ते पर है और किसानो के कल्याण हेतु निरन्तर प्रयासरत है, जिससे उनकी दिशा और दशा बदली जा सके।
चौहान ने बताया कि संचार सूचनाओं एवं योजनाओं की जानकारी देने हेतु बनाई गयी उक्त वेबसाइट से किसान घर बैठे ही मण्डी परिषद व मण्डी समितियों से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं यथा-मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाओं (कृषक दुर्घटना सहायता योजना, खेत खलिहान, अग्निकाण्ड दुर्घटना योजना, कृषक उपहार योजना, मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना, व्यापारी एवं आढ़ती सहायता योजना) आमंत्रित निविदाओं एवं लाइसेन्स के आनलाइन आवेदन सम्बन्धी जानकारी, दैनिक भाव, किसान सेवा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न सहायताएं तथा विभिन्न शासनादेश, अधिनियम, नियमावली, निर्यात नीतियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ये भी देखें… दोस्त-दोस्त ना रहा! फडणवीस ने शिवसेना पर किया तीखा हमला