Raebareli News: कांग्रेस का विधानसभा घेरने का एलान, इन मुद्दों को लेकर होगा धरना प्रदर्शन
Raebareli News: स्कूलों में भाजपा की ग़लत नीति के चलते बच्चे बिना स्वेटर और मोज़ों के जा रहे हैं। देश के बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिये बिजली का निजीकरण किया जा रहा है।;
Raebareli News: रायबरेली उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी 18 दिसम्बर को विधानसभा घेरने का ऐलान किया है। इस बाबत पूरे प्रदेश से लखनऊ में जुटने वाले कांग्रेसियों के साथ रायबरेली के भी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे। रायबरेली के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में इस बात की जानकारी देते हुए कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि भाजपा की जनता विरोधी नीतियों के चलते यह फैसला लिया गया है।
बच्चे बिना स्वेटर और मोज़ों के जा रहे स्कूल
उन्होंने कहा कि आज नौजवान बेरोज़गार है। किसान को समय से डीएपी नहीं मिली। स्कूलों में भाजपा की ग़लत नीति के चलते बच्चे बिना स्वेटर और मोज़ों के जा रहे हैं। देश के बड़े कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिये बिजली का निजीकरण किया जा रहा है। पंकज तिवारी ने कहा कि भाजपा की इन्ही जनता विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेगी।
पंकज तिवारी कार्यवाहक, जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे, और मजबूर करेंगे कि सरकार को जनता की आवाज सुनने के लिए हम 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे और हम सोती सरकार से जवाब मांगेंगे।
बिजली कंपनियों के निजीकरण की साजिश
चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। यह बात आइने की तरह साफ है कि निजीकरण की वजह से बिजली की दरें बहुत बढ़ जाएगी और अंत में नुकसान आम उपभोक्ताओं का ही उठाना होगा। विदित है कि आगरा और ग्रेटर नोएडा में बिजली का निजीकरण बुरी तरह से असफल हो चुका है। अगर आगरा की बात करें तो यहां की बिजली व्यवस्था टोरेंट पावर को दी गई।