Etawah News: केवाईसी के नाम पर ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Etawah News: पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी तरीके से रुपए निकालने वाले उपकरणों को भी बरामद किया है।;
Etawah News: इटावा में भरथना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भरथना पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो भोले वाले लोगों का ई श्रम कार्ड बनाने के नाम पर उनके अकाउंट से रुपए निकालने का काम कर लेता था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास फर्जी तरीके से रुपए निकालने वाले उपकरणों को भी बरामद किया।
लोगों को ठगने का साइबर ठग कर रहा था काम
इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेटियापुर में शैलेंद्र सिंह नाम के एक आरोपी को साइबर सेल की टीम और भरथना टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शैलेंद्र पर आरोप लगा है कि वह केवाईसी के नाम पर लोगों के अकाउंट से रुपए निकालने का काम कर रहा था। जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जानकारी दी कि 15 अप्रैल 2023 को राम भजन नाम के एक व्यक्ति ने बढ़पुरा थाने में सूचना दी थी कि उसके खाते से 17200 रुपए फर्जी तरीके से किसी ने निकाल लिए। इस मामले में बढ़पुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की। वहीं हमारी तरफ से पुलिस टीम को और साइबर टीम को आदेश दिए गए कि लोगों के खाते से ठगी करने वाले आरोपी की तलाश की जाए और उसको गिरफ्तार किया जाए, जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शैलेंद्र सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर का बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपए का इनाम दिया गया।
पकड़े गए आरोपी ने घटना के मामले में दी जानकारी
पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह फर्जी तरीके से श्रम-कार्ड की केवाईसी करने को लेकर लोगों से ओटीपी प्राप्त कर उनके खाते से पैसे निकाल लेता था तथा बताया कि दिनांक 10.12.2022 को मेरे द्वारा थाना बढ़पुरा निवासी अरविन्द कुमार पुत्र राजेश कुमार के खाते से 2900- रूपये फर्जी तरीके से निकाले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना बढ़पुरा पर मु0अ0सं0 24/23 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना बढ़पुरा जनपद इटावा पंजीकृत है तथा दिनांक 28.08.2022 को थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ही रामभजन पुत्र विशम्भर दयाल के खाते से 17,200- रूपये निकाल लिये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना बढ़पुरा पर मु0अ0सं0 25/23 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना बढ़पुरा जनपद इटावा पंजीकृत किया गया है।
आरोपियों के पास से बरामद
साइबर टीम और पुलिस टीम के द्वारा आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी के पास से बरामद-
- 20,100ध्- रूपये
- 02 लैपटॉप
- 01 टैबलेट
- 05 की पैड मोबाइल
- 01 हार्ड डिस्क
- 01 एन्ड्राइड मोबाइल
- 04 बायो मैट्रिक मशीन
- 06 वेब कैमरा
- 01 पैन ड्राइब
- 01 डेक्सटॉप
- 01 भ्च् प्रिन्टर
- 02 बुक (इन्टरनेट बैंकिंग सम्बन्धी)
- 15 आधार कार्ड
- 01 पैन कार्ड
- 03 एटीएम कार्ड
- 02 स्टैम्प मोहर
- 03 सिम कार्ड
- 03 श्रम कार्ड
- 01 तमन्चा 315 बोर
- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।