पुलिस ने मुठभेड में शातिर लुटेरा दबोचा, लूट का सामान बरामद

सरूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड हो गई। पुलिस ने मुठभेड के बाद एक शातिर लुटेरे को दबोच लिया। इस दौरान उसके आधा दर्जन से अधिक साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के पास से लूट का एक ट्रैक्टर बरामद किया है।

Update:2018-12-01 20:15 IST

मेरठ: सरूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड हो गई। पुलिस ने मुठभेड के बाद एक शातिर लुटेरे को दबोच लिया। इस दौरान उसके आधा दर्जन से अधिक साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के पास से लूट का एक ट्रैक्टर बरामद किया है।

यह भी पढ़ें .......कानपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक फरार

चेकिंग के दौरान दबोचा

पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस के दौरान एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि एसओ सरूरपुर संजय कुमार को बदमाशों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने हर्रा तिराहे पर चेकिंग की कार्यवाही शुरू कर दी।चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोगों को पुलिस ने रूकने के लिए इशारा किया। ट्रैक्टर सवार लोग फायरिंग करते हुए खेतों में घुस गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए खिवाई के रहने वाले तसलीम रांगड को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें .......यूपी: मेरठ में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश ढेर, दारोगा भी घायल

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में तसलीम ने बताया कि यह ट्रैक्टर उसके गिरोह ने बीते 21 नवम्बर को दोघट क्षेत्र से लूटा था।

यह भी पढ़ें .......बनारस में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 50 हजार का शातिर अपराधी चढ़ा हत्थे

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी एक शातिर लुटेरा है, जिसे जेल भेजा जा रहा।

Tags:    

Similar News