एम्बुलेंस में मरीज नहीं, छिपा रखा था कुछ ऐसा, जान उड़ जाएंगे होश
बाराबंकी पुलिस ने घेराबंदी कर 5 लाख कीमत की अवैध शराब और एम्बुलेंस को कब्जे में लिया है।
बाराबंकी: मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एम्बुलेंस को अब कुछ अलग ही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें एम्बुलेंस तो है लेकिन उसमें मरीज की जगह शराब के डिब्बे है। यही तरीका आजकल शराब माफिया पुलिस से बचने के लिए अपना रहे है। लेकिन उनका यह कारनामा ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और पुलिस ने घेराबंदी कर एम्बुलेंस को अवैध शराब दोनों को कब्जे में ले लिया।
शराब माफियाओं ने अब तस्करी का एकदम नया तरीका खोज लिया है। शराब माफिया अब पुलिस से बचने के लिए एम्बुलेंस का सहारा ले रहे हैं। बाराबंकी जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक एम्बुलेंस में मरीजों की जगह शराब की अवैध तस्करी की हो रही। वहीं बाराबंकी पुलिस ने घेराबंदी कर 5 लाख कीमत की अवैध शराब और एम्बुलेंस को कब्जे में लिया है।
चेंकिग के दौरान मिले बक्से
बाराबंकी की जैदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर अहमदपुर टोल प्लाजा के पास चेकिंग शुरू की। जहां पुलिस ने जब एक एम्बुलेंस की जांच की, तो उसमें मरीज की जगह एक बड़े बक्से के अलग-अलग डिब्बों में 1804 अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब की बोतलें पाई गईं। पुलिस की जांच में इस एम्बुलेंस का वास्तविक नम्बर HR55G 7064 पता चला, जो हरियाणा का है।
आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
वहीं पुलिस की चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस में बैठे लोग और आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस एम्बुलेंस को कब्जे में लेकर उसके मालिक और शराब के धंधे में अवैध रूप से लिप्त तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। जानकरी के मुताबिक पंचायत चुनाव में शराब माफियाओं ने गुपचुप तरीके से शराब खपाने के लिए तस्करी तेज कर दी है। इसको लेकर पुलिस जल्द बड़ा खुलासा भी करने वाली है।