ड्यूटी के दौरान DJ पर थिरक रहे पुलिसवाले, कैसे संभलेगी कानून व्यवस्था?

Update: 2017-07-18 07:29 GMT

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक तरफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं अगर बात पुलिसकर्मियों की की जाए तो पुलिस की बेफ़िक्री और लापरवाही के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक सिपाही जिसकी ड्यूटी सावन के दौरान लगने वाले मेले के दौरान व्यवस्था संभालने में लगी थी, वह ड्यूटी भूलकर शराब के नशे में डीजे पर थिरकता हुआ नजर आया। ऐसे में कोई अवांछनीय तत्व मेले में किसी घटना को अंजाम दे दें, तो आखिरकार जिम्मेदार कौन होगा? पुलिस की लापरवाही का यह वीडियो कोई पहला उदाहरण नहीं है।

योगी सरकार बनने के बाद से लगातार कभी पुलिस की दबंगई तो कभी पुलिस की लापरवाही के वीडियो ताज नगरी आगरा में लगातार सामने आ रहे हैं। जो साबित कर रहे हैं कि कहीं ना करें बड़े अधिकारियों का इकबाल पुलिसकर्मियों के ऊपर से खत्म होता जा रहा है। ऐसे में अपराधियों पर नाचती हुई पुलिस कैसे नियंत्रण करेगी? यह आने वाले समय में देखने वाली बात होगी।

Tags:    

Similar News