अच्छी खबर: गहनों से भरा बैग पुलिस ने ऐसे किया मालिक के हवाले
वहीं सीओ ने बताया की जिस व्यक्ति के घर पर पर्स था उसने बताया कि यह बैग उसे रास्ते में पड़ा हुआ मिला था तब से वह उसे रखे हुए हैं। हालांकि उस व्यक्ति ने परसों से किसी भी सामान को गायब नहीं किया था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह उसे गायब करने के इरादे से नहीं ले गया था।;
औरैया: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जनपद की रहने वाली महिला का बैग पुलिस ने आखिर तमाम प्रयासों के बाद बरामद कर लिया। बैग में करीब 20-25 लाख के जेवरात के साथ अन्य कागजात व सामान था। जो गत 7 फरवरी को दिबियापुर आते वक्त रास्ते में मधवापुर गांव के सामने गिर गया था। जिसको लेकर दिबियापुर थाने में महिला ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
वहीं पुलिस ने तमाम प्रयासों के बाद आखिर रविवार को कंचौसी के पास रानीपुर, गांव स्थित एक व्यक्ति के घर से गहनों सहित बैग बरामद कर लिया। अपराहन थाने में सीओ सिटी औरैया ने महिला को बैग थमा दिया। जिसे पाते ही महिला का चेहरा खिल उठा, वही महिला ने सीओ समेत दिबियापुर इंस्पेक्टर सहित पुलिस कर्मियों को मालार्पण कर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें—देखते ही देखते गायब हो जाता है ये मंदिर,जानिए क्या है इसका रहस्य
महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी
घटना को लेकर रविवार को दिव्यापुर थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीओ सिटी औरैया सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया की बीते 7 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के भोराज जनपद हमीरपुर हिमाचल प्रदेश की रहने वाली चांदनी पोरवाल पत्नी अनीश पोरवाल अपने गांव देवरी से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने भाई के साथ दिव्यापुर आ रही थी lइसी बीच मधवापुर गांव के सामने उसका बैग गिर गया। महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमे चांदनी पोरवाल पत्नी अनीश ने बताया कि वह अपने मायके दिवरी से अपने भाई राम जी के साथ बाइक पर दीबियापुर आ रही थी कि उसका पर्स गिर गया पर्स में हीरे जड़ित चार अंगूठी मंगलसूत्र हाथों की चूड़ी कानों के बाली सहित तमाम जेवरात जिनकी कीमत 20 -25 लाख से अधिक है मोबाइल फोन एटीएम सहित अन्य कीमती सामान भी पर्स में रखा था वह और उसका पति होटल में मैनेजर है। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस बैग बरामद करने के लिए प्रयासरत थी। रविवार की सुबह रानीपुर गांव मैं राम लखन पुत्र जगत सिंह निवासी रानीपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात हाल मुकाम कंचो सी बाजार के घर से पुलिस ने सर्विलांस के जरिए सभी सामान के साथ बैग बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें—राजाओं का ‘खतरनाक’ प्यार, जिस्म ने ऐसे किया बर्बाद ‘किधर’ के भी ना रहे
यह बैग उसे रास्ते में पड़ा हुआ मिला था:सीओ
वहीं सीओ ने बताया की जिस व्यक्ति के घर पर पर्स था उसने बताया कि यह बैग उसे रास्ते में पड़ा हुआ मिला था तब से वह उसे रखे हुए हैं। हालांकि उस व्यक्ति ने परसों से किसी भी सामान को गायब नहीं किया था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह उसे गायब करने के इरादे से नहीं ले गया था।
अगर सूत्रों की माने तो पर्स में रखे मोबाइल को जैसे ही उस व्यक्ति ने चालू किया पुलिस को सर्विलांस के जरिए इसकी लोकेशन आउट हो गई और पुलिस ने उस घर पर जाकर सामान बरामद कर लिया वही अपराहन थाने में सीओ सुरेंद्र यादव ने चांदनी पोरवाल को थाने बुलाकर पर्स उनके हवाले कर दिया पर्स पाकर चांदनी का चेहरा खिल उठा। इस कार्यवाही में प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला एसआई मुलेन्द्र सिंह, सिपाही विजयप्रताप ब्रजमोहन सर्विलांस टीम के दीपक कुमार मनीष कुमार वाद धर्मेंद्र कुमार शामिल है।