POLICE ने नाबालिग को LOCK UP में ठूंसा, रेप-मर्डर कुबूल करने का दबाव

Update:2016-06-11 14:11 IST

फतेहपुर: यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर एक नाबालिग को पकड़ कर लॉकअप में बंद कर दिया । यही नहीं, पुलिस अब उसे धमका रही है, कि बलात्कार और हत्या करने की बात कुबूल कर लो। जबकि, पिछले महीने ही खुद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी बच्चों पर होने वाले अपराध और उत्पीड़न रोकने के लिए प्रदेश में 10 जुवेनाइल पुलिस यूनिट और 6 चाइल्ड फ्रेंडली थाने खोलने के निर्देश दिेए थे।

हत्या बलात्कार कुबूल करने का दबाव

-मामला फतेहपुर की सदर कोतवाली का है।

-कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग को उसकी मौसी की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया।

-कोतवाली पहुंचते ही नाबालिग को लॉकअप में बंद कर दिया गया।

-पुलिस नाबालिग पर दबाव बना रही है कि तुम अपनी मौसी से बलात्कार और हत्या की बात स्वीकार कर लो।

पुलिस की करतूत

-कोतवाली के नप्पी हाता इलाके में एक युवती की हत्या हुई थी।

-पुलिस इस मामले में अब तक महज खानापूरी करती रही है।

-बता दें कि नाबालिग को जुवेनाइल बोर्ड में पेश करने के बजाय पुलिस लॉकअप में बंद करना कानून का उल्लंघन है।

सरकार के निर्देशों की धज्जियां

-पिछले महीने ही प्रदेश सरकार ने यूनिसेफ के साथ बच्चों के उत्पीड़न पर एक सभा की थी।

-प्रदेश के आलाधिकारियों के साथ पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वे नाबालिगों का उत्पीड़न न करे।

-लेकिन जब न्यूज ट्रैक ने इस बारे में पुलिस से बात करनी चाही तो कोतवाली पुलिस ने बात करने से इनकार कर दिया।

 

Tags:    

Similar News