प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज: BJP नेता भी घायल, हॉस्पिटल में एडमिट
रामनगर इलाके के टेटेरपुर गांव में हुई एक युवक की मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीण रामनगर-बहराइच मार्ग पर मृतक युवक का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी कर रहे थे। पुलिस के आलाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर डटे थे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमे कई लोग घायल हो गए। इस लाठीचार्ज में रामबाबू द्विवेदी को गंभीर चोटें आईं। रामबाबू द्विवेदी ने पुलिस की इस बर्बरता को पूर्वनियोजित करार देते हुए रामनगर के सपा एमएलए और प्रदेश सरकार में ग्राम विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप को इस घटना का जिम्मेदार बताया। रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि उन्हीं के इशारे पर यह सब हुआ है।;
बाराबंकी: एक युवक की मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीण रामनगर-बहराइच मार्ग पर मृतक युवक का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी कर रहे थे।
पुलिस के आलाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर डटे थे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमे कई लोग घायल हो गए। इस लाठीचार्ज में रामबाबू द्विवेदी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
रामबाबू द्विवेदी ने पुलिस की इस बर्बरता को पूर्वनियोजित करार देते हुए रामनगर के सपा एमएलए और प्रदेश सरकार में ग्राम विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप को इस घटना का जिम्मेदार बताया। रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि उन्हीं के इशारे पर यह सब हुआ है।
क्या है मामला ?
-चार दिन पहले थाना रामनगर इलाके के टेटेरपुर गांव में चार दबंग युवकों ने विनोद (40) की जमकर पिटाई कर दी।
-घायल विनोद की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई।
-इस बात की सूचना मिलते गांव में कोहराम मच गया।
-ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को रामनगर-बहराइच मार्ग रखकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें ... पुनिया बोले- आरएसएस में अभी बड़ी टूट बाकी, यूपी सरकार पर आती है शर्म
बता दे, कि रामनगर विधानसभा की समस्यों को लेकर रामबाबू द्विवेदी ने विधानसभा के क्षेत्रवासियों और जानवरों सहित सीएम आवास घेरने का अल्टीमेटम भी दिया था। क्षेत्रवासी इस अल्टीमेटम को भी इस घटना के साथ जोड़कर देख रहे हैं।