दो समुदायों के बीच झगड़े में पुलिस ने तीन सौ उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे दर्ज किया मुकदमा
शाहजहांपुर: सिखों और ग्रामीणों के बीच संघर्ष का मामला तूल पकड़ने लगा है। पुलिस ने तीन सौ उपद्रवियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद इलाके में अब वीडियो वायरल कर एक विशेष समुदाय पर हमला करने का मैसेज फैलाया जा रहा है। ये सब वाटसएप के जरिए किया जा रहा है। पुलिस ने गुरूद्वारा के सेवादार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जिलाधिकारी का कहना है की उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।
ये है पूरा मामला
थाना बंडा इलाके मे बीते शनिवार की शाम करीब चार बजे राखी का ठेला लगाने को लेकर सिख समुदाय और हिंदू समुदाय दोनों आमने सामने आ गए थे। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने के बाद डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी एस चिनप्पा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन हालत को काबू में नहीं किया जा सका। बाद में मौके पर पीएससी को बुलाना पड़ा उसके बाद ही भीड़ को काबू किया जा सका।
इस मामले मे जिलाधिकारी और एसपी एस चिनप्पा ने बङी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन सौ उपद्रवियों के खिलाफ बलवा समेत कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने गुरूद्वारा के सेवादार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ एनएसए कि कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...दलित किशोरी को पीटने पर बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे और तलवारें