शातिर है नकली नोटों की सौदागर हसीना, हर दिन खपा देती है 2-4 लाख की करेंसी
उसकी मानें तो चुनाव के दौरान प्रदेश में बहुत से प्रत्याशियों ने बांटने के लिए उससे 100 रुपये के नकली नोटों की मोटी रकम उससे ली हैं। उसने बताया कि प्रतिदिन उसे दो चार लाख की बुकिंग मिल जाती है, और आर्डर देने के 36 घंटे के भीतर खेप उसके पास पहुंच जाती है।;
आगरा: नोटबंदी के बाद नकली नोटों के सौदागर नये तरीके ढूंढने में लगे हैं। इसमें करिअर के तौर पर हसीनाओं का इस्तेमाल भी शामिल है। इसका खुलासा तब हुआ, जब आगरा पुलिस ने एक हसीना और उसके ब्वाय फ्रेंड को नकली नोटों के साथ धर दबोचा।
नकली नोटों वाली हसीना
-थाना हरिपर्वत पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सोमवार को शहीद स्मारक के पास डेढ़ लाख के नकली नोटों के साथ दो लोगों को दबोच लिया।
-इनमें 25 साल की दिल्ली निवासी युवती और पानीपत निवासी उसका ब्वॉय फ्रेंड शामिल हैं।
-एएसपी अनुराग वत्स ने बताया कि पकडे गये युवक-युवती के पास सौ सौ के नकली नोटों की पन्द्रह गड्डियां मिली हैं, जो कानपुर ले जाई जा रही थीं।
-सूचना के बाद भी इस हसीना के बोल्ड रूप को देख कर थोड़ी देर पुलिस भी उसे टोकने से हिचकती रही।
-पुलिस की पूछताछ में गैंग के सरगना के रूप में आशीष का नाम सामने आ रहा है और गैंग के तार विदेशों से जुड़े होने की आशंका है।
-शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस को संदेह है कि नकली नोटों की सप्लाई नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते हो रही है।
मसाज-सेक्स और नकली नोट
-पूछताछ में पता चला है कि नकली नोटों की सप्लायर युवती पहले एक प्राइवेट मसाज पार्लर में काम करती थी।
-पार्लर में काम करने के दौरान ही वह सेक्स के धंधे में उतर गई और दिल्ली से बाहर भी जाने लगी।
-इसी दौरान उसकी पहचान नकली नोटों के सौदागर आशीष से हुई, जिसने उसे पचास हजार में एक लाख रुपये के नकली नोट देना शुरू किये।
-खूबसूरत और महत्वाकांक्षी युवती ने सेक्स और अपनी बोल्ड छवि के बल पर गैंग में खास जगह बना ली।
शातिर है हसीना
-खास होने के बाद युवती को तीस हजार के बदले एक लाख के नकली नोट मिलने लगे।
-उसने स्वीकार किया है कि नोटबंदी से पहले उसने 500 और 1000 के नकली नोटों का धंधा किया है।
-उसकी मानें तो चुनाव के दौरान प्रदेश में बहुत से प्रत्याशियों ने बांटने के लिए उससे 100 रुपये के नकली नोटों की मोटी रकम उससे ली हैं।
-उसने बताया कि प्रतिदिन उसे दो चार लाख की बुकिंग मिल जाती है, और आर्डर देने के 36 घंटे के भीतर खेप उसके पास पहुंच जाती है।
-युवती के पास शताब्दी के कैंसल टिकट मिले जो उसे किसी पार्टी ने दिये थे। उसने कहा कि वह किसी पर विश्वास नहीं करती इसलिये शताब्दी के बजाय वॉल्वो से जा रही थी।