हाईटेक पुलिस की लापरवाही, आम लोगों के हाथों में दिखने लगा है वायरलेस सेट
गढ़ रोड स्थित सिद्धार्थ होटल के सामने दो वाहन चालकों के झगड़े की सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे थे। यहां पुलिस का वायरलेस सेट पुलिसकर्मी के बजाय आम युवक के हाथों में देखकर मौजूद लोग आश्चर्यचकित रहे गये।
हापुड़: पुलिस विभाग की गोपनीय सूचना और जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को दिये गये वायरलेस सेट पुलिसकर्मियों के हाथों के बजाय आम लोगों के हाथों तक पहुंच गये हैं। पुलिस की इस लापरवाही से गोपनीय सूचनाएं आम लोगों और अपराधियों तक पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है।
लापरवाह पुलिस
-जनता की सुरक्षा के दावे करने वाली हाई टेक पुलिस सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है।
-बेहद संवेदनशील समझे जाने वाले पुलिस के सुरक्षा उपकरण अब आम लोगों के हाथों में देखने लगे हैं।
-शनिवार की सुबह गढ़ रोड स्थित सिद्धार्थ होटल के सामने ऐसा ही नजारा दिखने को मिला।
-यहां दो वाहन चालकों के झगड़े की सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे थे।
-यहां पुलिस का वायरलेस सेट पुलिसकर्मी के बजाय आम युवक के हाथों में देखकर मौजूद लोग आश्चर्यचकित रहे गये।
-newstrack.com ने जब पुलिस की इस लापरवाही को अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास किया, तो युवक ने वायरलेस सेट छिपाने का प्रयास किया।
-इस बारे में जब एएसपी राम नयन यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच कराई जा रही है।
आगे स्लाइड में देखिये अन्य फोटो...