Ahilyabai Holkar birth anniversary: मेरठ में अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा को पुलिस ने रोका
Ahilyabai Holkar birth anniversary: अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा को पुलिस ने रोक दिया है।;
मेरठ में अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा को पुलिस ने रोका
Ahilyabai Holkar birth anniversary: मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र में आज अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर निकाली जा रही अहिल्याबाई होल्कर की शोभायात्रा को पुलिस द्वारा रोके जाने पर इलाके में आक्रोश फैल गया है। घटना के कारण कईं घंटों तक अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। जिसकों बाद में पुलिस ने बड़ी ही मशक्कत के बाद खुलवाया।
पुलिसकर्मियों ने आयोजकों से यात्रा की अनुमति दिखाने को कहा
दरअसल, आज अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर सरधना क्षेत्र में पाल समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही थी। डीजे और बैंड बाजे के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार पाल समाज के लोग शोभायात्रा के साथ जैसे ही दौराला चौराहे पर पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा शोभायात्रा के रोकते हुए आयोजकों से यात्रा की अनुमति दिखाने को कहा।
आयोजकों द्वारा अनुमति नही दिखाये जाने पर पुलिस द्वारा शोभायात्रा को बंद कर वापस जाने को कहा, जिसके के बाद आयोजकों और पुलिस में कहासुनी हो गई। पुलिस के सख्त रवैये के चलते आखिरकार शोभायात्रा को आयोजकों को रोकना ही पड़ा। ।
पाल महासभा द्वारा एक शोभायात्रा निकालने का प्रयास किया गया
इंस्पेक्टर दौराला रमाकांत पचौरी का कहना है कि शोभायात्रा निकालने वालों के पास अनुमति नहीं थी, जिसके चलते यात्रा को रोक दिया गया। बता दें कि इससे पूर्व भी मंगलवार सुबह पाल महासभा द्वारा एक शोभायात्रा निकालने का प्रयास दौराला हाईवे से किया जा रहा था, जिसको पुलिस ने अनुमति नहीं होने के चलते रोक दिया था।
बता दें कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर अपने जीवन में उतार चढ़ाव के अलावा सुशासन, लोकल्याणकारी राज्य और धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए किए कार्यों के लिए ज्यादा जानी जाती है। कई लोग उन्हें संत के तौर पर देखते हैं और कई उन्हें महान शासक के तौर पर देखते हैं। यही वजह है कि देश में आज भी उन्हें बहुत ही आदर और सम्मान से याद किया जाता है। 31 मई को उनकी जयंती पर उनके सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।