नाबालिग के पास मिली प्लास्टिक की पिस्टल, पुलिस ने जमकर की पिटाई

Update: 2016-05-03 11:35 GMT

गोरखपुर: कोतवाली थाने की पुलिस ने एक नाबालिक की सिर्फ इसलिए जमकर पिटाई कर दी क्योंकि उसके पास से तलाशी के दौरान एक प्लास्टिक की पिस्टल मिल गई।

क्या है मामला ?

-मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के साहबगंज इलाके का है।

-जहां कमरे आलम का बेटा अमान उर्फ लकी (15) रात मे अपने घर से किसी काम के चलते मोटरसाइकिल से निकला था।

-जैसे ही वह कोतवाली थाना क्षेत्र के दक्षिण फाटक के पास पहुंचा नगर विकास मंत्री आजम खान के आगमन को लेकर चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे संदिग्ध जानकर रोक लिया।

प्लास्टिक की पिस्टल मिलने पर कर दी पिटाई

-पुलिस ने जब तलाशी ली तो अमान के पास से प्लास्टिक की पिस्टल मिली।

-इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और उसे कस्टडी में लेकर कोतवाली ले गए।

परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

-विक्टिम के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अमान से पूछताछ करने के दौरान उसे जमकर पीटा है।

-जिससे उसके शरीर के कुछ हिस्सों मे चोट भी आई है।

-परिजनों का कहना है कि उन्हें जब अमान के पकड़े जाने की जानकारी हुई तो वह थाने पहुंचे।

-जब विक्टिम के परिजनों ने पुलिस से इसका कारण जानना चाहा तो पुलिस ने उनसे भी बदसलूकी की।

-परिजनों का आरोप है कि एसआई पीयूष सिंह ने अमान को बहुत बुरी तरह पीटा है।

क्या कहना है पुलिस का

-कोतवाली के सीओ अशोक पांडे का कहना है कि नगर विकास मंत्री आजम खान के आगमन को लेकर सघन चेकिंग अभियान चल रहा था।

-उसी दौरान तलाशी में अमान के पास प्लास्टिक की पिस्टल बरामद हुई।

-पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News