शर्मनाक! चंद पैसों के लिए पुलिसकर्मी बना जानवर, बेगुनाह को जमकर पीटा
योगी जी ने सत्ता की कमान संभालते ही दावा किया था कि उनके राज में गुंडागर्दी जैसी कोई चीज न यही होगी। मगर हाल ही में एक
श्रावस्ती: योगी जी ने सत्ता की कमान संभालते ही दावा किया था कि उनके राज में गुंडागर्दी जैसी कोई चीज नही होगी। मगर हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इन सभी दावों को तार तार कर दिया। चंद पैसों के लिए पुलिसकर्मी ने एक आदमी की बेरहमी से पिटाई की।
क्या है पूरा मामला?
- बुधवार 9 अगस्त की शाम तिलकराम नाम के व्यक्ति अपनी वाहन पर पौधे लेकर गिलौला को जा रहा था।
- भिनगा कोतवाली क्षेत्र के खरगौरा मोड़ पर कुछ पुलिसकर्मी वाहन की चेकिंग कर रहे थे।
- तिलक के वहां पहुँचने पर पुलिसकर्मियों ने उससे वाहन का कागज मांगा। कागज दिखाने के बाद उसने गाड़ी आगे बढ़ाई तो पुलिसवालों ने 1000 रूपये मांगे।
- रुपये देने से इंकार करने पर एक दरोगा और एक सिपाही ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे इतना पीटा कि वह लहूलुहान होकर बीच सड़क पर ही गिर पड़ा।
आसपास के लोगों ने तिलकराम के समर्थन में सड़क पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर CO भिनगा और ASP भी मौके पर पहुंचे और काफी मान मनौवत के बाद मामला शांत हुआ।