VIDEO में देखिए UP पुलिस की गुंडई, राइफल थमा युवक को बुरी तरह पीट रहा ये सिपाही
बैंक में रुपए जमा करने आए एक युवक को खाकी वर्दी का रौब दिखाते हुए एक सिपाही ने जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं पुलिसकर्मी ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी है।
लखनऊ: बैंक में रुपए जमा करने आए युवक को खाकी वर्दी का रौब दिखाते हुए एक सिपाही ने जमकर पीट दिया। यही नहीं सिपाही ने बैंक मैनेजर की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी है।
क्या है पूरा मामला ?
-जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज के बसरहिया गांव निवासी विमल वर्मा बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से गोसाईगंज इलाके के अमेठी कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में लाइन में खड़े होकर पैसा जमा करने आए थे।
-उसी बीच क्षेत्र के ही एक रसूखदार व्यक्ति भी बैंक पहुंचकर अपना पैसा बगैर लाइन में लगे जमा करने पहुंच गए।
-जिसका विमल ने विरोध किया।
-जिस पर बैंक कर्मचारियों ने आपत्ति जाहिर करते हुए विमल को 12 बजे के बाद पैसा जमा करने को कहा।
-बैंक कर्मचारियों की इस बात पर विमल भड़क गया और वह बैंक मैनेजर से इसकी शिकायत करने लगा।
-इतने में बैंक ड्यूटी पर तैनात सिपाही रामू ठाकुर ने विमल का काॅलर पकड़ लिया और उसे खींचते हुए बैंक के बाहर ले आया।
-वहां एक ग्रामीण को अपनी सरकारी रायफल पकड़ाकर सिपाही रामू ठाकुर ने विमल को बुरी तरह से पीट दिया।
-जिसके बाद सिपाही रामू ठाकुर जीप में बैठाकर विमल को थाने ले गया।
-रामू ठाकुर ने बैंक मैनेजर से विमल द्वारा अभद्रता करने की तहरीर ले कर उस पर मुकदमा लिखाने की धमकी भी दी है।
सिपाही ने ग्रामीण को थमाई रायफल
-सिपाही रामू ठाकुर ने विमल की पिटाई करने के दौरान अपनी सरकारी रायफल एक ग्रामीण के हाथों में थमा दी।
-इस पर थानाध्यक्ष गोसाईगंज संजीव कांत मिश्रा भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो ...