राजस्थान में चुनाव प्रचार का शोर थमा,199 सीटों पर सात दिसंबर को होगा मतदान

राजस्थान में बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया है। यहां 199 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। मालूम हो कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर सात दिसंबर को मतदान होना है।

Update:2018-12-05 17:28 IST

जयपुर: राजस्थान में बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया है। यहां 199 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। मालूम हो कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर सात दिसंबर को मतदान होना है। एक सीट पर मतदान प्रत्याशी के निधन होने के कारण नहीं हो पाएगा, राज्य के चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को अन्य राज्यों के साथ ही आएंगे।

बता दे कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की परंपरा रही है। सभी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

ये भी पढ़ें...राजस्थान चुनाव 2018 : सट्टा बाजार की पहली पसंद बनी कांग्रेस

 

 

Tags:    

Similar News