पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में टॉपर्स सहित 28 के रिजल्ट रद्द, प्रिंसिपल पर FIR दर्ज
लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम में सामूहिक नकल करने वाले टॉपर्स सहित 28 परीक्षार्थियों का रिजल्ट सोमवार को रद्द कर दिया गया।
सामूहिक नकल की आशंका के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बयान के लिए बुलाए गए टॉपर्स की पोल खुल गई। प्रिंसिपल पारस सिंह कुशवाहा के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए एसएसपी गाजीपुर को पत्र भेजा गया है।
28 कैंडिडेंट्स का रोका रिजल्ट
-पॉलीटेक्निक का एंट्रेंस एग्जाम 1 मई को यूपी के 1,172 केंद्रों पर हुई थी।
-प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 10 जून को जारी किया गया था।
-जांच में पता चला कि केंद्र के 28 परीक्षार्थियों की आंसर शीट लगभग एक सी हैं। सही जवाब के साथ गलत जवाब भी लगभग एक जैसे रहे।
-इस कारण 28 कैंडिडेंट्स के रिजल्ट संदिग्ध मानकर रोक दिए गए थे।
-मामले की जांच के लिए जेडी मनोज कुमार की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम बनाई गई थी, जिसने इन टॉपर्स और केंद्र अध्यक्ष को 23 जून को परिषद दफ्तर बुलाया था।
-इनमें 7 टॉपर्स और केंद्र अध्यक्ष ही उपस्थित हुए थे।
बुद्घं शरणं इंटर कॉलेज होगा ब्लैकलिस्ट
-संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने गाजीपुर के बुद्घं शरणं इंटर कॉलेज को ब्लैकलिस्ट में डालने की सिफारिश की है।
-परिषद के सचिव एफआर खान ने बताया कि इन सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर अलग होने के बावजूद कॉलेज के रूम नंबर 23 में सभी को एक साथ बैठाया गया था।
-इस वजह से कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ ही केंद्र अधिकारी और जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है।
टॉपर्स की खुली पोल
-इन सभी ने गाजीपुर के बुद्धं शरणं इंटर कॉलेज में एक ही कमरे में परीक्षा दी थी।
-इनका मामूली टेस्ट लिया गया तो उनकी पोल खुल गई।
-टॉपर्स अपने परीक्षा केंद्र बुद्धं शरणं इंटर कॉलेज का नाम तक नहीं लिख पाए।
-अपने रोल नंबर की अंग्रेजी में स्पेलिंग तक नहीं लिख पाए थे। उनको सामान्य सवालों के जवाब भी पता नहीं थे।
टॉपर्स के खिलाफ नहीं की कार्रवाई
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने सामूहिक नकल की पुष्टि होने पर सभी 28 परीक्षार्थियों के रिजल्ट निरस्त कर दिए हैं और केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, लेकिन इन फर्जी टॉपर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सिर्फ रिजल्ट रद्द करके अभ्यर्थियों को छोड़ दिया गया है। इस पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एफआर खान का कहना है कि गाजीपुर के बुद्धं शरणं इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की पुष्टि हुई है। इस वजह से कॉलेज केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश की गई है। 28 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।
इनका रिजल्ट हुआ रद्द
नाम प्रवेश परीक्षा में रैंक
अभिषेक कुमार बिंद 3
अंकित वर्मा 5
महेंद्र सिंह यादव 7
अभ्युईत राय 8
कुमारी पारुल यादव 9
हरिनंद यादव 10
कुमारी अमृता 11
कल्पनाथ यादव 12
नैयर समदानी 15
संदीप मौर्या 16
सत्येंद्र यादव 19
यशवंत यादव 21
विवेक सिंह यादव 24
अभिषेक यादव 25
रितुराज यादव 26
शहुुवाल खान 27
विशाल यादव 29
जितेश कुमार राय 30
अजय यादव 31
आयुष सिंह 37
शुभम गुप्ता 38
कनकलता 39
देवेंद्र यादव 45
सैयद शजर रजा 47
बिपुल सिंह यादव 52
पंकज यादव 88
प्रदीप कुशवाहा 440
अरुण सिंह कुशवाहा 500 से ऊपर रैंक