झांसीः नगर निगम ने भगवंतपुरा पर पॉवर सबस्टेशन बनाने के लिए 2750 वर्ग फीट जमीन दे दी है। कागजी कार्रवाई पूरी कर पॉवर स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस पॉवर सबस्टेशन के बन जाने से दो सब स्टेशनों का लोड कम हो जाएगा।
आर-एपीडीआरपी पार्ट-बी (स्काडा) योजना के अंतर्गत भगवंतपुरा, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी व हाइडिल कॉलोनी में नए सब स्टेशन प्रस्तावित हैं। नगर निगम लंबे समय से जमीन देने में आनाकानी कर रहा था। अब नगर निगम वन विभाग के ऑफिस के पीछे दिगारा मार्ग पर 2750 वर्ग फीट जमीन देने को तैयार हो गया है। अधिशासी अभियंता पंकज अग्रवाल ने कहा कि एग्रीमेंट की कार्रवाई पूरी कर सब स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े...विश्व जल दिवस: सरकारी उपेक्षा के कारण चंद्रावल को नहीं मिल सका जीवन
ओवर लोडिंग की समस्या से मिलेगी निजात
-नए बिजली सब स्टेशन से भगवंतपुरा, बरुआसागर आदि आसपास के क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा।
-इससे हंसारी व मेडिकल सब स्टेशन पर भार कम हो जाएगा।
-तीनों सब स्टेशनों पर बराबर लोड बंटने से ओवर लोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी।
अभी तक नहीं सुलझी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की समस्या
-बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी चहारदीवारी के अंदर बिजली विभाग को सब स्टेशन बनाने के लिए जमीन दी है।
-राज्यपाल द्वारा शिलान्यास किए जाने के बाद बिजली विभाग ने काम शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़े...दलित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
-काम शुरू होने के कुछ ही दिन बाद सब स्टेशन से निकलने वाले रास्ते पर एक दबंग ने दीवार खड़ी कर ली।
-यह समस्या अभी तक सुलझी नहीं है, इस कारण सब स्टेशन का काम बंद पड़ा है।
-समस्या को सुलझाने के लिए अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से पत्राचार शुरू कर दिया है।