UP-बिहार के लोगों पर हमले से नाराज नेता प्रमोद तिवारी करेंगे मोदी-शाह का बहिष्कार

Update:2018-10-08 18:03 IST

लखनऊ: गुजरात में यूपी बिहार के लोगों पर हो रहे हमलों पर पीड़ा व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का बहिष्कार करेंगे। स्ट्रेटेजी नहीं बताऊंगा, लेकिन लोकतांत्रिक और शांतिपूर्वक ढंग से बहिष्कार करेंगे।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात में उत्पन्न हुए नये संकट पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा जिन उत्तर भारतीयों ने अपने खून पसीने से गुजरात को सजाया और संवारा है, उन्हें जबरन निकाला जा रहा है। जिस प्रान्त ने मोदी जी और उनके लोगों को शरण दी वहां के लोग सुरक्षित नहीं हैं। जहां जहां बीजेपी का शासन है, वहां से लोग निकाले जा रहे हैं। महाराष्ट्र से बुला कर इन्हें राजकीय अतिथि बनाया गया है, और वही उत्तर भारतीयों को निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें ......गुजरात : कांग्रेस विधायक कुंवरजी बावलिया ने दिया इस्तीफा

नेता प्रमोद तिवारी ने कहा मेरी व्यक्तिगत जानकारी के अनुसार 30 हज़ार उत्तर भारतीयों को पिछले तीन दिनों में गुजरात से निकाल दिया गया है। वाहन जलाए जा रहे हैं, डराया जा रहा है, नुकसान पहुचाया जा रहा है। इन 30 हज़ार लोगों ने गुजरात को सजाया है। क्या गुजरात भारतवर्ष के हिस्सा नहीं हैं। क्या वहां रहने के लिए किसी वीजा की जरूरत है।

जहाँ जहाँ बीजेपी शासित राज्य हैं वहां ये हो रहा है

इसकी शुरुआत तब हुई थी जब मोदी जी के टाइम एक सर्कुलर जारी हुआ था कि किसी भी संस्थान में 30 प्रतिशत से ज्यादा बाहरी लोगों को नहीं रखेंगे। ये गलत है। सबके लिए समान अवसर होने चाहिए। इसकी शुरुआत गुजरात चुनाव से हुई है। जब मोदी जी कैंपेन लीड कर रहे थे, तब गुजरातियों में ये भावना भरी गयी थी कि आपकी कृपा से लोग यहां फलते हैं। उसी का दुष्परिणाम आज सामने आ रहा है। ये एक इत्तेफाक है कि जहाँ जहाँ बीजेपी शासित राज्य हैं वहां ये हो रहा है। एनआरसी के नाम से जो सूची बनी है, उसमे मारवाड़ी आदि भरे हैं। अमित शाह जी ललकार रहे हैं कि और कोई रहने नहीं पायेगा। जब तक फाइनल नहीं हुई सूची ये सब क्यो शुरू किया अमित शाह ने ।

यह भी पढ़ें ......शरणार्थी संकट: 2015 में हर दिन हुआ 34 हजार लोगों का पलायन

गुजरात, UP-बिहार के लोगों का पलायन: प्रमोद तिवारी ने कहा- मोदी और शाह का करेंगे बहिष्कार

 

क्या यही गुजरात मॉडल है

प्रमोद तिवारी ने प्रश्न पूछते हुए कहा कोई भी गैर भारतीय हो, उसे रहने का अधिकार नहीं । गैर प्रांतीय को भगाना कहाँ तक सही। सबसे पहले ये कच्छ में शुरू हुआ। वहां जो सिक्ख बसे थे, पहले उनको हटाने की मुहिम चलाई गई, शिलांग से सिक्ख पंजाबी हटाये गए। महाराष्ट्र में जहां इनका एलायन्स था शिवसेना से वहां से उत्तर भारतीय भगाये गए। यही राज ठाकरे हैं, जिन्होंने मीडिया बुलाकर उत्तर भारतीयों को मारा था। क्या यही गुजरात मॉडल है, की जो गुजरात का नहीं, वो गुजरात में नहीं रहेगा।

ये उन्हीं राज्यों में क्यों होता है जहां बीजेपी सरकार है

जब मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ा तब तो कहा था कि माँ गंगा मैया ने बुलाया , अब उन्हीं गंगा मैया के बेटे को निकाल रहे। यूपी ने 73 सीट दी, अब उन्हीं के साथ अन्याय। वहां जो भी चीफ मिनिस्टर हैं, इनके हाथ की कठपुतली हैं।

यह भी पढ़ें ......गुजरात में विधायकों के आए ‘अच्छे दिन’, सैलरी में 45000 रुपये की वृद्धि

स्ट्रेटेजी नहीं बताऊंगा

पूर्ण बहुमत की पिछले 22 साल से सरकार है। क्या 22 साल की सरकार का यही मॉडल है। क्या मोदी जी को वहां के लोगों से अपील नहीं करनी चाहिए थी, कि ये भी आपके भाई हैं, इनका ध्यान रखें। मैं इनका बहिष्कार करूँगा। स्ट्रेटेजी नहीं बताऊंगा, लेकिन लोकतांत्रिक और शांतिपूर्वक ढंग से बहिष्कार करेंगे।

राम के प्रदेश के लोगों के साथ क्या यही व्यवहार

भगवान राम के प्रदेश के लोगों के साथ क्या यही व्यवहार होना चाहिए। भगवान राम के वंशज को वहां से मार मार के निकाल रहे हैं। भगवान राम के नाम पर चुनाव लड़ते हैं और उन्हीं के लोगों को निकलते हैं।

Tags:    

Similar News