Pratapgarh News: जिला कारागार में आँवला प्रसंस्करण केन्द्र का शुभारम्भ, डीजे व डीएम ने किया निरीक्षण

Pratapgarh News: जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बैंरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से जानकारी ली कि सभी व्यवस्थायें जिला कारागार में मिल रही है कि नही।

Update:2024-09-23 18:09 IST

Pratapgarh News ( Pic- Newstrack)

Pratapgarh News: जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार एवं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को सुना एवं जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बैंरकों का निरीक्षण कर बन्दियों से जानकारी ली कि सभी व्यवस्थायें जिला कारागार में मिल रही है कि नही तो बन्दियों द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थायें बराबर मिल रही है। जिला कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण में 12 मरीज भर्ती थे

जिनके स्वास्थ्य, दवाओं व भोजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो भर्ती मरीजों द्वारा बताया गया कि दवा, भोजन आदि की सुविधायें समय से मिल रही है।इस दौरान जिला कारागार में लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा कारागार में स्थापित “जिला कारागार प्रतापगढ़ आंवला प्रसंस्करण केंद्र आंवलाकृति“ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा बंदियों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा, आंवला बर्फी इत्यादि का अवलोकन किया गया। उक्त आंवला प्रसंस्करण केंद्र उत्तर प्रदेश शासन की ओ डी ओ पी योजना की तर्ज पर कारागार विभाग की वन जेल वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिसमे कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त बंदियों को नियोजित किया गया है।

इसका मुख्य उद्देश्य कारागार में निरुद्ध बंदियों को स्वावलंबी बनाना तथा उनमें उद्यमिता का विकास करना ताकि कारागार से छूटने के बाद भी वे जीवकोपार्जन करते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपराध की दुनिया से विमुख हो सकें। कारागार में निर्मित आंवला उत्पादों का विक्रय “आंवलाकृति“ के ब्रांड नाम से किया जाएगा। कारागार में स्थापित उक्त उद्योग के विधिवत संचालन हेतु सहकारी समिति के पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीन रंजन, डिप्टी जेलर आफताब अंसारी, ध्रुव नारायण श्रीवास्तव, शारदा देवी, फार्मासिस्ट केसरीनंदन व सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News