Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की बेल्हा नगर पालिका उप चुनाव में फिर से खिला कमल, कार्यकर्ताओं में जश्न
Pratapgarh News: नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता सिंह 17733 मत पाकर 7476 मतों से विजयी घोषित की गईं।;
Pratapgarh News: नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता सिंह 17733 मत पाकर 7476 मतों से विजयी घोषित की गईं। नगरीय निकाय उपचुनाव के मद्देनजर नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में सकुशल संपन्न हुई।
इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों समाजवादी पार्टी के राजकुमार सिंह उर्फ राय साहब को 10257 वोट, निर्दलीय रवि उर्फ रवि कुमार गुप्ता को 4354 वोट, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुहीबुल आरफिन को 1414 वोट, निर्दलीय हरिश्चंद्र को 1294 वोट, निर्दलीय हिमायत उल्लाह को 408 वोट, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मो. तौसीफ रजा को 234 वोट, निर्दलीय रविंद्र कुमार को 121 वोट और निर्दलीय मो. जाहिद को 18 वोट मिले।
खारिज वोटों की संख्या 817 रही। नगरीय निकाय उपचुनाव में 95 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। इस प्रकार नगरीय निकाय उपचुनाव में 36745 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, प्रेक्षक पुष्पराज सिंह (अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज), अपर जिलाधिकारी (वि/रा) त्रिभुवन विश्वकर्मा, रिटर्निंग आफीसर जितेन्द्र पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, मतगणना कार्मिक एवं पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।